Shamli: बेखौफ बदमाशों का दुस्साहस, दोबारा फिर आश्रम में घुसे बदमाश

Shamli: शनिवार की देर रात कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव पंजीठ निवासी प्रवीन सैनी व बबलू उर्फ पवन सैनी के मकानों में घुसकर बदमाशों ने लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर ली थी।

Report :  Pankaj Prajapati
Update:2024-11-11 12:29 IST

बेखौफ बदमाशों का दुस्साहस (न्यूजट्रैक)

Shamli News: एक दिन पहले आश्रम व दो मकानों में लाखों की चोरी की घटना के बाद पुलिस की सुस्ती का बदमाशों ने फिर फायदा उठाया। गत रात्रि करीब 12 बजे बेखौफ बदमाश दोबारा आश्रम में घुस गए तथा आश्रम के में स्थित काली माता के मंदिर के गेट व एक रसोई का ताले तोड़ दिया। गनीमत रही कि आश्रम संचालक का बेटा जाग गया तथा अपने लाइसेंसी पिस्टल से बदमाशों के ऊपर हवाई फायरिंग कर दी। जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस व हजारों की संख्या में ग्रामीण आश्रम पर इकट्ठा हो गई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका।

शनिवार की देर रात कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव पंजीठ निवासी प्रवीन सैनी व बबलू उर्फ पवन सैनी के मकानों में घुसकर बदमाशों ने लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर ली थी। इसके बाद बदमाश गांव के बाहर मौजूद गुरु नकली सिंह सैनी के आश्रम में घुस गए। जहां पर बदमाशों ने एक हॉल व एक कमरे का ताला तोड़कर करीब 40 हजार की नकदी व कीमती सामान चोरी कर लिया था। पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम घटनास्थल पर पहुंचे थे। एसपी ने पुलिस को घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दें रखे है।

वहीं घटना के करीब 20 घंटे बाद रविवार की रात करीब 12 बजे फिर से बेखौफ बदमाश नकली सिंह सैनी के आश्रम में घुस गए। जहां पर बदमाशों ने काली माता के मंदिर के गेट पर लगा ताला व रसोई के गुप्ती ताले को तोड़कर फिर से चोरी करने का प्रयास किया। ताले तोडने की आवाज़ सुनकर आश्रम की दूसरी मंजिल के कमरे में सो रहे गुरु नकली सिंह सैनी के बेटे पुष्कर सैनी ने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से बदमाशों के ऊपर हवाई फायरिंग कर दी। जिसके बाद बदमाश ईख के खेत में घुसकर फरार हो गए।

सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही हजारों की संख्या में गांव पंजीठ के ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए तथा बदमाशों की तलाश में के लिए कांबिंग अभियान चलाया, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका। बता दें पुलिस की सुस्ती का बेखौफ बदमाश फायदा उठा रहे है। वहीं लगातार कोतवाली क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक व चोरी की घटनाओं से हर और दहशत व्याप्त है। जागरूक लोगों ने उच्चाधिकारियों से पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहने तथा ग्रस्त बढ़ाने व पेशेवर बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई कराने की मांग की है।

Tags:    

Similar News