Shamli News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ बसपा ने कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

Shamli News: केंद्रीय गृहमंत्री का यह बयान बेहद ही अशोभनीय है और बाबा साहब के प्रति उनकी ओछी मानसिकता को दर्शा रहा है।लेकिन बहुजन बाबा साहब का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Report :  Pankaj Prajapati
Update:2024-12-24 15:59 IST

Shamli News

Shamli News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा अम्बेडकर पर दिए गए बयान को लेकर बहुजन समाज पार्टी में कड़ा आक्रोश है। जनपद शामली में बीएसपी के सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे।जहा पर उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति के नाम एडीएम न्यायिक को एक ज्ञापन सौंपा वहीं बसपा के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के बाबा भीमराव अंबेडकर पर की गई एवं मर्यादित टिप्पणी को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है और उनका कहना है कि या तो अमित शाह माफी मांगे नहीं तो उन्हें पद से हटा दिया जाए !

बहुजन समाजवादी पार्टी में अमित शाह को लेकर कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन

बहुजन समाज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अम्बेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन करते हुए पैदल कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहा उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए देश के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन अपर जिला अधिकारी न्यायिक को एक ज्ञापन सौंपा।जिसमे अवगत कराया गया है कि संसद में शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अपने वक्तव्य के दौरान डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी की गई है।

जिसके चलते बसपा पार्टी हो या अन्य देशवासी सभी को गहरा आघात पहुंचा है। बाबा साहब संविधान के मूल निर्माता है और करोड़ो एससी ,एसटी आदि बहुजनो के मसीहा है।केंद्रीय गृहमंत्री का यह बयान बेहद ही अशोभनीय है और बाबा साहब के प्रति उनकी ओछी मानसिकता को दर्शा रहा है।लेकिन बहुजन बाबा साहब का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।जिसके चलते आज शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया है अगर जल्द ही केंद्रीय गृहमंत्री ने माफी ना मांगी तो बसपा पार्टी बड़ा आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी।

Tags:    

Similar News