Shamli News: दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर भैंसा दौड़ प्रतियोगिता, 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Shamli News: उक्त लोग भैंसों को दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर एलम की ओर दौड़ा रहे थे, इस दौरान किसी ने भैंसों की दौड़ प्रतियोगिता का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।;

Report :  Pankaj Prajapati
Update:2025-01-06 13:11 IST

दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर भैंसा दौड़ प्रतियोगिता  (photo: social media )

Shamli News: शामली में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर भैंसा बुग्गी दौड़ प्रतियोगिता का वीडियो वायरल हुआ है जिसे लेकर पुलिस ने 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपितों की पहचान करने में जुटी है।

पुलिस ने 30 लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

दरअसल , पड़ोसी जनपद बागपत के गांव ककडीपुर की ओर से बाइकों और भैंसा बुग्गी का हाईवे पर काफिला दिखाई दिया। किसान अपने-अपने भैंसों को दौड़ प्रतियोगिता में दौड़ा रहे थे। इस दौरान लोग बाइकों पर सवार होकर भैंसों को दौडाते पीटते रहे। उक्त लोग भैंसों को दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर एलम की ओर दौड़ा रहे थे, इस दौरान किसी ने भैंसों की दौड़ प्रतियोगिता का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।

कांधला और पड़ोसी जनपद रमाला पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। दोनों जिलों की पुलिस ने हाईवे पर स्थित होटल के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज चेक की, जिसके बाद एलम पुलिस चौकी इंचार्ज योगेश शर्मा ने अपनी ओर से तहरीर दी 25- 30 लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई के लिए मांग की। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया। घंटो तक किसान हाईवे पर भैंसों को दौडाते रहे और पुलिस अनजान बनी रही । गौर करने वाली बात यह है कि एलम पुलिस चौकी हाईवे पर ही है और उसके सामने भैंसों की दौड़ प्रतियोगिता होती रही और हाईवे पर डायल 112 पुलिस भी गश्त करती है लोगों को इस दौरान भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Tags:    

Similar News