Shamli News: किसान आंदोलन, लाठीचार्ज की अफवाह से सहमे, कई गांव के लोगों ने किया हाइवे पर कूच, लगा जाम
Shamli News: गन्ना भुगतान को लेकर हाईवे पर चल रहा आंदोलन में किसानों से वार्ता करने के लिए शामली डीएम अरविंद कुमार एसपी रामसेवक गौतम पहुंचे किसानों से वार्ता करने के बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला
Shamli News: शामली में बकाया गन्ना भुगतान को लेकर हाईवे पर चल रहा आंदोलन में किसानों से वार्ता करने के लिए शामली डीएम अरविंद कुमार एसपी रामसेवक गौतम पहुंचे किसानों से वार्ता करने के बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला किसान शुगर मिल पर 220 करोड रुपए बकाया भुगतान लेने की मांग पर अड़े जब तक किसानों का 220 करोड रुपए नहीं मिल जाता तब तक यह धरना नहीं उठेगा !
अगर किसानों को नहीं मिला गन्ने का बकाया भुगतान तो नहीं खत्म होगा किसानों का आंदोलन
शामली में मंगलवार की देर रात करीब 12 बजे किसी ने अफवाह फैला दी कि किसानों पर लाठी चार्ज करने के लिए पुलिस और पीएसी के जवान पहुंच गए हैं जिससे किसानों में खलबली मच गई। हाइवे जाम कर बैठे किसानों के आह्वान पर कई गांव के किसान मौके पर पहुंच गए और जमकर नारेबाजी हुई किसानों से वार्ता करने के लिए डीएम अरविंद चौहान और एसपी रामसेवक गौतम मौके पर पहुंचे। किसानों से दो बार वार्ता की किसानों ने कहा कि बकाया भुगतान लेकर ही रहेंगे किसानों ने तहसील के अंदर भी धरना देने की मांग की अधिकारियों ने लाठीचार्ज की बात को अफवाह बताया।
भाकियू के गौरव टिकैत भी मौके पर पहुंचे और किसानों का बकाया भुगतान की मांग की किसानों का लगातार आंदोलन जारी है कई बार अधिकारियों से बात करने के बाद भी वार्ता विफल रही किसानों का कहना है कि हमारा बकाया भुगतान दिलाया जाए उसी के बाद हम यह धरना खत्म करेंगे अगर एक भी किसान के ऊपर पुलिस प्रशासन ने लाठी चार्ज किया तो किस चुप नहीं रहेगा और इसका जवाब पुलिस प्रशासन को दिया जाएगा मौके पर भाकियू के नेता गौरव टिकैत करीब 12 बजे किसानों के बीच पहुंचे और बकाया गन्ना भुगतान की मांग की और जब तक किसानों का बकाया भुगतान नहीं मिलता तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा !