Shamli News: तेंदुए की मौत या हत्या, हाईवे पर मिला शव, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
Shamli News: स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और सदर एसडीएम भी मौके पर पहुंचे । वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
Shamli News: शामली जनपद की दिल्ली सहारनपुर हाईवे नेशनल हाइवे पर एक तेंदुए का शव मिला है । जहां तेंदुए की मौत या हत्या कैसे हुई यह सवाल बड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और सदर एसडीएम मौके पर पहुंचे। वही वन विभाग इस मामले में मीडिया से कुछ भी कहने से बच रहा है। एसडीएम मौके पर पहुंचे और तेंदुए की मौत की जांच पड़ताल शुरू कर दी कि आखिर तेंदुए की मौत हुई कैसे। यह जानने में पुलिस प्रशासन जुट गया है ।
एसडीएम पहुंचे मौके पर और जांच पड़ताल शुरू की
दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे मार्ग पर राजघराना मैरिज होम के पास आज सुबह एक तेंदुए का शव बरामद हुआ है। तेंदुए की मौत कैसे हुई या किसी ने हत्या की है, ये सवाल बड़ा है। क्योंकि अगर तेंदुआ जनपद के क्षेत्र में घूम रहा है तो स्थानीय लोगों की भी जान को खतरा है। इस बात की आशंका है कि यह मादा तेंदुए अकेले नहीं चलती है । वो हमेशा अपने परिवार के साथ रहती है।
मृत तेंदुआ मादा
जनपद में पहले भी तेंदुए दो तीन संख्याओं में देखे जा चुके हैं। जिसके आंतक से कैराना क्षेत्र में तो एक मासूम बच्चे की मौत हुई और अन्य जगहों पर कई लोग घायल भी हुए थे। वहीं अब जहां आज तेंदुए का शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और सदर एसडीएम भी मौके पर पहुंचे । वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। हालांकि किसी ने भी तेंदुए की मौत कैसे हुई इसके बारे में कुछ भी कहने पर चुप्पी साध ली। स्थानीय लोगों की माने तो तेंदुए की सड़क पार करते समय शायद अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हुई है। मृत तेंदुआ मादा बताई गई है, जो शायद अपने अन्य एक दो तेंदुए के साथ हो सकती है...अब सोचने वाली बात है कि जिस तरीके से जनपद में तेंदुआ घूम रहा है, वन विभाग को इस मामले की सूचना तक नहीं हुई और स्थानीय लोगों की जान पर बनी हुई है ।