Shamli News: समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने लगाये अमित शाह मुर्दाबाद के नारे, सौंपा ज्ञापन

Shamli News: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामली कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया । प्रदर्शन के दौरान सपा नेताओं ने कहा कि अमित शाह को बाबा भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी करने के लिए माफी मांगनी चाहिए।;

Report :  Pankaj Prajapati
Update:2024-12-21 15:12 IST

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने लगाये अमित शाह मुर्दाबाद के नारे   (फोटो: सोशल मीडिया )

Shamli News: शामली कलेक्ट्रेट में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी मामले को लेकर ग्रह मंत्री और सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन। लोकतंत्र और संविधान बचाओ लिखे होर्डिंग और पोस्टर लेकर पहुंचे समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने लगाये अमित शाह मुर्दाबाद के नारे ।

दरअसल, आपको बता दे कि शामली कलेक्ट्रेट में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अमित शाह और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि अमित शाह ने संसद में बाबा भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है और बार-बार यह कहते रहे कि अंबेडकर का नाम लेते हो, उतना नाम भगवान का लेते तो तुम्हे स्वर्ग में स्थान मिलता। इसी के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामली कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया । प्रदर्शन के दौरान सपा नेताओं ने कहा कि अमित शाह को बाबा भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। आज यह एक दिवसीय प्रदर्शन है, आगे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश के अनुसार जो भी रणनीति तय की जाएगी उसी के अनुसार आगे का आंदोलन होगा। वहीं समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन में महिलाओं ने भी भाग लिया और अमित शाह मुर्दाबाद के नारे लगाए, अमित शाह या तो माफी मांगे या अपना इस्तीफा दे ।

Tags:    

Similar News