Shamli News: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से एक चोर घायल, कारतूस एवं चोरी का माल बरामद
Shamli News: शामली में दिन निकलते ही बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। करीब 15 दिन पहले थानाभवन के जलालाबाद कस्बे में एक शटरिंग की दुकान में चोरों ने माल चोरी कर लिया था। चोरी करते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था।
shamli News: शामली में दिन निकलते ही पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से एक शातिर चोर लंगड़ा हो गया। चोर की पहचान आदिल के रूप में हुई, आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस और चोरी का माल बरामद हुआ। जलालाबाद कस्बे में एक शटरिंग की दुकान से चोरी किया गया था माल चोर की पहचान आदिल के रूप में हुई। घटना थानाभवन थाना क्षेत्र के जलालाबाद गंगोह रोड पर अहमदगढ़ पुलिया पर हुई।
दरअसल आपको बता दें कि शामली में दिन निकलते ही बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। करीब 15 दिन पहले थानाभवन के जलालाबाद कस्बे में एक शटरिंग की दुकान में चोरों ने माल चोरी कर लिया था। चोरी करते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की पहचान आदिल के रूप में की। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें आदिल के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आदिल के पास से तमंचा, कारतूस और चोरी का माल भी बरामद हुआ है। पुलिस आरोपी आदिल के दोस्तों का भी पता लगा रही है। आदिल के खिलाफ पहले भी कई जिलों में चोरी और लूट के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपी आदिल की कुंडली खंगाल रही है। उसके कहां-कहां से कनेक्शन हैं और उसके साथी कौन-कौन हैं।
शामली एसपी रामसेवक गौतम का कहना है कि 24.12.2024 को एक सेटरिंग की दुकान में चोरी हुई थी, जिसमें से माल चोरी हुआ था। गंगोह रोड पर चेकिंग की जा रही थी, एक पिकअप बोलेरो गाड़ी आती दिखाई दी, जिसे रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपी ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी आदिल को गोली लगी, जिसके बाद वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी आदिल को गिरफ्तार कर सीएससी में भर्ती कराया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई, जिसके पास से तमंचा, कारतूस और चोरी का माल बरामद हुआ। पुलिस बंगाली में आदिल की कुंडली खंगाल रही है कि उसके खिलाफ कितने जिलों में मामले दर्ज हैं!