प्रयागराज से ही सीधे अयोध्या के लिए कूच किया जाएगा- शंकराचार्य स्वरूपानंद

ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती  दो टूक कहा है कि अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर हम बनाएंगे। बसंत पचंमी स्नानपर्व के बाद पांच पूजित शिलाओं और संतों के साथ प्रयागराज से ही सीधे अयोध्या के लिए कूच किया जाएगा।

Update: 2019-01-30 11:17 GMT

प्रयागराज: ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती दो टूक कहा है कि अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर हम बनाएंगे। बसंत पचंमी स्नानपर्व के बाद पांच पूजित शिलाओं और संतों के साथ प्रयागराज से ही सीधे अयोध्या के लिए कूच किया जाएगा।

यह भी पढ़ें.....राम मंदिर नहीं, सत्ता चाहती है BJP : शंकराचार्य स्वरूपानंद

इसके लिए देश भर के संतों, सनातन धर्मावलंबियों के अतिरिक्त सिख, बौद्ध, जैन आदि समुदायों के श्रद्धालुओं का भी समर्थन और सहयोग लिया जाएगा। उन्हों ने कहा यदि शासन-प्रशासन ने किसी भी तरह से अंकुश लगाने या रोकने की कोशिश की हम जेल जाने सहित किसी भी स्थिति का सामना करने को तैयार हैं।

यह भी पढ़ें.....स्वामी स्वरूपानंद बोले- नोटबंदी पूरी तरह विफल, ना RSS और ना कोई सरकार बनाएगी राम मंदिर

Tags:    

Similar News