यह भी पढ़ें...विरोधियों पर हमलावर दिखे राजबब्बर-शीला दीक्षित, रोड शो में दिखाया पावर
उन्होंने यूपी में हो रहे लगातार बलात्कार पर कहा की ये सभी जिम्मेदारी शासन-सरकार की है। शीला दीक्षित ने कहा की 27 साल जो यूपी का बुरा हाल रहा है। उससे अब जनता को निजात पाने के लिए कांग्रेस को लाना होगा। कांग्रेस ने हमेशा हर वर्ग को साथ लेकर चलने का काम किया है। अब यूपी की बारी है।
शीला ने कहा कि मैंने किसी जाति-धर्म का अपमान नहीं किया
-बसपा सुप्रीमो मायावती के द्वारा आगरा में दिए गए बयान का खंडन करते हुए शीला ने कहा कि मैंने कभी किसी धर्म व जाति का अपमान नहीं किया है।
-माया ने शीला को दलित विरोधी व यूपी के लोगों का अपमान करने वाली महिला बताया था
-शीला ने कहा कि लगता है मायावती अपने जनाधार को खिसकता हुआ देख घबरा गईं हैं।
-इसी वजह से वो इस तरह की बात कह रही हैं। वही उन्होंने कहा की सपा की सरकार में उत्तर प्रदेश में जंगल राज कायम है।
-इस बार जनता जातिवादी व धर्मवादी पार्टियों को मुहतोड़ जवाब देकर कांग्रेस की नीतियों में भरोसा जताते हुए पूर्ण बहुमत देंगी।
-पूर्व में स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा उनपर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा की ये उनकी अपनी मानसिकता है उसपर मुझे कोई टिण्पणी नहीं करनी है।