संतों से कैराना की जांच कराएगी सपा, बीजेपी पर शिवपाल ने लगाए आरोप

Update:2016-06-17 19:58 IST

लखनऊ: सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी कैराना मामले की जांच संतों से कराएगी। सपा ने भाजपा पर साम्प्रदायिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी संतों से कहेगी कि वे कैराना जाएं और मामले की रिपोर्ट दें। पार्टी के यूपी प्रभारी और कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

संतों से जांच की अपील

-शिवपाल ने कहा कि वह आचार्य प्रमोद कृष्णम, पूर्व न्यायधीश स्वामी कल्याण देव, नारायण गिरी, स्वामी चिन्मयानन्द और स्वामी चक्रपाणि से जांच का आग्रह करेंगे।

-पार्टी इन संतों से निवेदन करेंगे की वे शीघ्र कैराना जाएं और मामले की जांच कर सही रिपोर्ट दें।

सोम पर नकली नोटों का धंधा करने का आरोप

-शिवपाल ने कहा कि संगीत सोम नकली नोटों का धंधा करने और जमीनों पर अवैध कब्जे करने का भी आरोप लगाया।

-कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वह नम्बर दो का काम करने वालों की जांच करा रहे हैं।

-शिवपाल ने कहा कि संगीत सोम के बारे में एक हफ्ते में पूरी रिपोर्ट देंगे।

राज्यपाल राम नाईक (फाइल फोटो)

गवर्नर कर रहे भाजपा का प्रचार

-श्वेत पत्र जारी करने के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि गवर्नर राम नाईक यहां खुद भाजपा का प्रचार कर रहे हैं।

-शिवपाल ने कहा कि गवर्नर हमारा सरकारी हेलीकाप्टर प्रयोग कर रहे हैं।

नहीं हुआ पलायन

-शिवपाल ने कहा कि हम नहीं चाहते कैराना मामले में किसी का गलत नाम आए। जांच के बाद कार्रवाई होगी।

-कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अभी तक कैराना से किसी ने पलायन नहीं किया।

बीजेपी दंगा कराना चाहती है

-शिवपाल ने कहा कि भाजपा कोशिश कर रही है कि लोग भड़कें, पर हम इसे रोक देंगे।

-हुकुम सिंह और संगीत सोम का काम लोगों को भड़का कर दंगा कराना है।

-चुनाव आने वाला है, इसलिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।

-अयोध्या में भी बीजेपी ने इसकी शुरूआत की थी पर संतों ने उसे रोक दिया था।

Tags:    

Similar News