शिवपाल का आरोप, बीजेपी और आरएसएस ने कराई थी मथुरा में हिंसा

Update: 2016-07-02 11:53 GMT

इटावा: कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह प्रदेश में दंगा कराने की फिराक में है, और आरएसएस दंगाइयों को ट्रेनिंग दे रहा है। शिवपाल ने कहा कि कैराना में इसकी साजिश रची गई थी। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री इटावा में अधिकारियों के साथ बैठक के लिए पहुंचे थे।

बीजेपी पर निशाना

-मथुरा में दंगाइयों को संरक्षण के लिए निशाने पर रहे शिवपाल ने कहा कि मथुरा में हिंसा बीजेपी और आरएसएस ने की थी। यह भी स्पष्ट हो गया है कि दंगाइयों को आरएसएस ने ट्रेनिंग दी थी।

-शिवपाल ने आरोप लगाया कि कैराना में भी दंगों की शुरूआत की गई थी, जो नहीं हुआ।

-पलायन के सवाल पर उन्होंने कहा कि कैराना से एक भी पलायन नहीं हुआ है

-राममंदिर में हवन पूजन के सवाल पर केबिनेट मंत्री ने कहा कि जब जब चुनाव आता है बीजेपी ये चर्चा शुरू कर देती है।

-मोदी जी ने चुनाव से पहले बनारस में कहा था गंगा ने बुलाया है, और अब गंगा को ही धोखा दे गए, भगवान को ही धोखा दे गए।

-शिवपाल ने आरोप लगाया कि मोदी ने यूपी से 73 एमपी लेकर यूपी की जनता को भी धोखा दिया, प्रदेश में राष्ट्रीय योजनाओं के लिए पैसा नहीं दे रहे हैं।

-यूपी में नीतीश कुमार की मौजूदगी को शिवपाल यादव ने सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि सपा पहले से ज्यादा मजबूत हो रही है।

Tags:    

Similar News