लखनऊ : कैराना से पलायन मामले पर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। अब इस मुद्दे पर सपा सरकार के मंत्री शिवपाल यादव ने सीधे पीएम मोदी पर निशाना साधा है। शिवपाल बोले, 'कैराना से कोई पलायन नहीं हुआ है। पहले मोदी जी और भाजपा गुजरात दंगे के बाद राज्य से हुए पलायन का जवाब दें।'
ये भी पढ़ें... कैराना तक नहीं पहुंच सकी संगीत सोम की निर्भय यात्रा, सरधना में ही खत्म
ये भी बोले शिवपाल यादव :
-शिवपाल यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा, 'कैराना क्या पूरे यूपी में कहीं कोई पलायन नहीं हुआ।'
-सपा सरकार के खुफिया रिपोर्ट में भी पलायन की बात साबित नहीं होती।
-यही नहीं उन्होंने ये भी कहा, कि पूरे यूपी में कहीं कोई घर छोड़कर नहीं गया।
-जो लोग कैराना गए हैं या जाने की सोच रहे हैं वह सिर्फ राजनीति करना चाह रहे हैं।
-सपा यूपी में शांतिपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने की भाजपा की साजिश का कामयाब नहीं होने देगी।
ये भी पढ़ें...UP GOVT ने कैराना में सभी यात्राओं पर लगाया बैन, धारा 144 लागू