लखनऊ: समाजवादी पार्टी में जारी कलह और सस्पेंस ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आज (25 सितंबर) लोहिया ट्रस्ट में सूबे के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। हालांकि, यहां उन्होंने अपने बेटे और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर धोखा देने के आरोप भले ही लगाया हो लेकिन उन्होंने बेटे को आशीर्वाद भी दिया।
ये भी पढ़ें ...अखिलेश पर मुलायम बोले- पुत्र है, आशीर्वाद दूंगा, लेकिन उसने धोखा दिया
हालांकि इस दौरान उनसे जब ये पूछा गया कि शिवपाल इस बैठक में नहीं हैं तो उन्होंने उनके इटावा में होने की बात कही। लेकिन, अब बारी थी शिवपाल की। उन्होंने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी, लेकिन अंतिम समय में उसे कैंसिल कर दिया गया।
अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने उन अटकलों पर ये कहकर विराम लगा दिया कि वो अभी कोई राजनीतिक दल नहीं बना रहे। राजनीतिक हलकों में इस बात की जोरदार चर्चा चल रही थी कि मुलायम आज नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें ...शिवपाल नदारद और पिता के आशीर्वाद पर अखिलेश बोले- नेताजी ज़िंदाबाद
मुलायम ने कहा, कि अब जो समाजवादी पार्टी से सहमत नहीं हैं, उससे क्या कहें।‘आस्तीन का सांप कौन है?’ यह पूछे जाने पर मुलायम ने उल्टे सवाल किया, किसे कहा गया आस्तीन का सांप? सपा संरक्षक ने कहा, उसने (अखिलेश यादव) तीन महीने के लिए कहा था, कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेगा। उसने बाप को धोखा दिया है। देश के सबसे बड़े नेता ने भी कह दिया, जो बाप का नहीं हुआ वो किसी और का क्या होगा। वो कभी सफल नहीं हो सकता। जिसने बाप को धोखा दिया वह किसका होगा।