Shravasti News: बूथ लेवल एजेंट नियुक्ति के लिए ADM अमरेन्द्र कुमार वर्मा की बैठक, मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए की गई योजना
Shravasti News: मंगलवार को बूथ लेबल एजेंट नियुक्त करने के लिए एडीएम अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।;
ADM Amarendra Kumar Verma Meeting for appointment of booth level agents (Photo: Social Media)
Shravasti News: मंगलवार को बूथ लेबल एजेंट नियुक्त करने के लिए एडीएम अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान बताया कि अब हर साल एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर को कैंप लगा कर मतदाता बनाया जाएगा।मंगलवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जनपद के मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बूथ लेवल एजेण्ट इत्यादि नियुक्त किये जाने के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक में समस्त मतदेय स्थलों पर राजनैतिक दलों द्वारा बूथ लेवल एजेण्ट नियुक्त किये जाने के सम्बन्ध में चर्चा की गई।
मतदाता सूची तैयार करने में बूथ लेबिल एजेन्ट की भूमिका
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद में अवस्थित विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 289-भिनगा में 399 मतदेय स्थल तथा 290-श्रावस्ती में 446 मतदेय स्थल इस प्रकार कुल 845 मतदेय स्थलों पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बूथ लेवल एजेण्ट नियुक्त करते हुए एक प्रति सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी भिनगा एवं इकौना को तथा दूसरी प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराया जाना है। साथ ही कहा कि पुनरीक्षण अभियान के दौरान त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने में बूथ लेबिल एजेन्ट की महती भूमिका है। उन्होंने कहा कि बूथ लेबिल अधिकारी तथा बूथ लेबिल एजेन्ट बेहतर समन्वय के साथ पुनरीक्षण अभियान के दौरान नवीन मतदाता को जोड़ने, संशोधन, नाम हटाने इत्यादि की कार्यवाही बेहतर ढंग से कर सकेंगे।
पदाधिकारियों की ओर से सुझाव भी प्राप्त हुआ
बैठक के दौरान मौजूद राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की ओर से सुझाव भी प्राप्त हुआ कि पुनरीक्षण अभियान के दौरान यह सुनिश्चित कराया जाय कि बूथ लेबिल अधिकारी डोर-टू-डोर जाकर शत-प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन करें। बीएलओ द्वारा सत्यापन करने से जहां आमजन को पुनरीक्षण अभियान की जानकारी प्राप्त होगी वहीं घर-घर सर्वे के दौरान मतदाता सूची की तमाम त्रुटियों का भी निराकरण हो सकेगा।
उन्होने यह भी बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता बनने के लिए प्रत्येक वर्ष चार अर्हक तिथिया 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई, और 1 अक्टूबर निर्धारित की गई है। नियत तिथियों के अन्तर्गत जिन पात्र व्यक्तियों की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक की हो गई है, वे मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने/मतदाता फोटो पहचान पत्र हेतु अपने से सम्बधित बूथ के बूथ लेवल आफिसर से सम्पर्क कर रंगीन फोटोग्राफ्स, आधार कार्ड सहित फार्म फार्म-6 भरकर जमा कर सकते है अथवा भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in या मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ की वेबसाइट https://ceouttarpradesh.nic.in पर अपने मोबाइल नम्बर द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
ये रहें मौजूद
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री भाजपा रमन सिंह, जिलाध्यक्ष सपा सर्वजीत यादव, जिलाध्यक्ष बसपा राजेश कुमार गौतम, जिला महासचिव कांग्रेस चन्द्रपाल, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक इम्तियाज अहमद सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।