Shravasti News : डायट में परिचय सम्मेलन आयोजित, लक्ष्य प्राप्ति के दिए गए टिप्स
Shravasti News : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान इकौना डायट में नए बैच के डीएलएड प्रशिक्षुओं के लिए परिचय सम्मेलन का आयोजन हुआ।;
Introduction conference organized in Ikauna Diet tips for achieving goals (Photo: Social Media)
Shravasti News: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान इकौना डायट में नए बैच के डीएलएड प्रशिक्षुओं के लिए परिचय सम्मेलन का आयोजन हुआ। डायट प्रवक्ता गिरीश प्रसाद मिश्र ने बताया कि सम्मेलन में दो वर्ष प्रशिक्षण के नए बैच के रूप में तैयार हुए प्रशिक्षुओं को शामिल किया गया। प्रथम फेस और द्वितीय फेस की काउंसलिंग कराई गई। प्रशिक्षुओं का परिचय सत्र के साथ डाइट में प्रशिक्षण शुरू हुआ।
प्रवक्ता गिरीश प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में किया गया
डायट प्रवक्ता गिरीश प्रसाद मिश्र ने बताया कि जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान इकौना में डी.एल.एड 2023 के प्रशिक्षुओं ने डी.एल.एड 2024 के प्रशिक्षुओं का भी स्वागत किया। कार्यक्रम का आयोजन प्रवक्ता गिरीश प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान प्रवक्ता गिरीश प्रसाद मिश्र ने कहा कि सभी प्रशिक्षु अपने दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन करें और जीवन में सफल होने के लिए अपने लक्ष्य को सुनिश्चित करें। जिससे जीवन का विकास संभव हो सके। उन्होंने कहा कि जो अपना लक्ष्य सुनिश्चित कर लेता है, उसका जीवन में विकास अवश्य होता है। इसलिए अपने कर्तव्य का जिम्मेदारी से निर्वहन करें और लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तत्परता के साथ लगे रहें।
'जो व्यक्ति अपने मूल्यों को नहीं समझता वह सफल नहीं होता'
वहीं, प्रवक्ता केसा देवी ने कहा कि जीवन में खुद को संवारना बहुत जरूरी है। जब तक व्यक्ति अपने जीवन के मूल्यों को नहीं समझता, तब तक वह जीवन में सफल नहीं होता। इसलिए समाज में अपना महत्व बनाएं और आगे बढ़ें। प्रवक्ता ओम प्रकाश यादव ने कहा कि लक्ष्य और मेहनत के बिना हम अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच सकते। इसलिए लक्ष्य निर्धारित करने के साथ-साथ पूरी एकाग्रता के साथ मेहनत करें, तभी आप अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं। प्रवक्ता अमित कुमार पाठक ने कहा कि छोटे-छोटे लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित कर खुद को सफलता के लिए तैयार करें। इससे आप दूसरे लक्ष्यों को पूरा करने से पहले अपना लक्ष्य पूरा कर सकते हैं। उन लक्ष्यों से शुरुआत करना भी मददगार हो सकता है, जिनके बारे में आपको पता है कि आप उन्हें पूरा कर सकते हैं। इससे आपको अपनी क्षमताओं पर विश्वास बढ़ाने और दीर्घकालिक आदतें बनाने में मदद मिल सकती है।
ये रहें मौजूद
इस अवसर पर प्रवक्ता ओम प्रकाश यादव, रेनू यादव, ईश्वर चंद ,जितेंद्र कुमार, इरशाद अहमद, रवि प्रताप सिंह ,अमित कुमार पाठक तथा प्रशिक्षु अंशिका शुक्ला, अमित त्रिपाठी ,शिवराज, सभ्यता राणा ,अमित कुमार चौधरी ने भी अपने विचार दिए।इस दोराना प्रशिक्षु और अन्य शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे हैं।