Shravasti News: चार दिवसीय श्रावस्ती महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ, जानें जिले के डीएम ने क्या की अपील

Shravasti News: इस दौरान सुरभारती निगम विद्यापीठ गुरूकुल संस्कृत विद्यालय गिलौला द्वारा शंखनाद, स्वस्ति वाचन व गीता पाठ किया गया। वहीं बौद्ध भिक्षुओं द्वारा बुद्ध बंदना, श्री राम जानकी संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इकौना द्वारा श्लोक वाचन, जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना आयोजित किया गया।;

Update:2024-12-06 18:08 IST

Shravasti News

Shravasti News: जिले के गठन की 27वीं वर्षगांठ के बाद शुक्रवार को श्रावस्ती विकास एवं संरक्षण समिति के तत्वावधान में तहसील इकौना स्थित ग्राम चक्रभंडार मैदान में शुरू हो चुका है। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया है कि चार दिवसीय श्रावस्ती महोत्सव में स्थानीय कलाकारों और श्रावस्ती की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक तथा पौराणिक धरोहर को राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार मिलेगा।चार दिवसीय श्रावस्ती महोत्सव मनाया जा रहा है। डीएम व जनप्रतिनिधियों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ इसका शुभारंभ किया। महोत्सव के पहले दिन बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।

डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि जिले के विकास के सफर को 27 वर्ष हो चुके हैं। विकास यात्रा जारी रहे, इसके लिए सभी को निरंतर काम करते रहना होगा। उन्होंने कहा कि श्रावस्ती का गौरवशाली इतिहास रहा है यहा के राजा भगवान श्रीराम के ज्येष्ठ पुत्र लव रहे हैं।जिस पर यहां के लोगों को अपने को भाग्यशाली मानना चाहिए। साथ ही भगवान बुद्ध ने सबसे ज्यादा 26 चौमासा यहां बिताकर ज्ञान प्राप्त किया और सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने की सारे संसार के मानव जाति को रास्ता दिखाया। इसके पूर्व श्रावस्ती महोत्सव श्रावस्ती विधायक रामफेरन पांडेय , विधायिका इन्द्राणी वर्मा, जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह द्वारा पूजा अर्चना कर महोत्सव स्थल का भूमि पूजन किया गया। साथ ही उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का जिला प्रशासन द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया।

इस दौरान सुरभारती निगम विद्यापीठ गुरूकुल संस्कृत विद्यालय गिलौला द्वारा शंखनाद, स्वस्ति वाचन व गीता पाठ किया गया। वहीं बौद्ध भिक्षुओं द्वारा बुद्ध बंदना, श्री राम जानकी संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इकौना द्वारा श्लोक वाचन, जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ही जनपद के शहीदों के परिवार एवं पूर्व सैनिकों के परिजनों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों में क्रमशः नेहरू स्मारक गिलौला द्वारा राम आयंगे तो अंगना सजाउंगी सामू0नृत्य, रास लीला-राजकीय महामाया इकौना, कैंपस मार्टिअस अकादमी, इकौना श्रावस्ती द्वारा ’आरम्भ है प्रचण्ड है’ का प्रस्तुतीकरण किया गया। नवोदय विद्यालय के बच्चों द्वारा गुजराती डान्स, आश्रम पद्धति विद्यालय, भिनगा द्वारा नृत्य/पिरामिड, मां तुझे सलाम-सामूहिक नृत्य-राजकीय इंजीनियरिंग कालेज भिठ्ठी, राजकीय हाईस्कूल भचकाही पुलवामा हमले पर नाटिका, जगतजीत इन्टर कालेज इकौना द्वारा लोक नृत्य, सूफी/देशभक्ति गीत मो0 मिज्जन खां बहराइच, देशभक्ति गीत मो0 शमीम अंसारी भिनगा द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कालाकरों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान पंचायती राज विभाग द्वारा बनाये गये आदर्श ग्राम पंचायत मॉडल एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टाल ओडीओपी, आईसीडीएस, विधिक सेवा प्राधिकरण श्रावस्ती, राजिस्टृ, कृषि, ग्रामोद्योग, कौशल विकास मिशन, बेसिक शिक्षा/माध्यमिक शिक्षा, फर्नीचर एवं ट्राइवल क्राफ्ट, समाज कल्याण, पशुपालन, स्वास्थ्य, उद्यान, स्वास्थ्य, जल निगम, सहित विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई, इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, उपजिलाधिकारी इकौना ओम प्रकाश, धनंजय त्रिपाठी, दयाराम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण, छात्र-छात्राएं एवं भारी संख्या में जनसैलाब उपस्थित रहा।

Tags:    

Similar News