Maha Kumbh 2025: कुंभ मेला के लिए एसपी और SSB ने किया बॉर्डर पर फ्लैग मार्च, बॉर्डर पर बढ़ी निगरानी
Maha Kumbh 2025: यूपी के शेरपुर जिले के पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बुधवार को एसएसबी और भारी पुलिस बल के साथ इंडो-नेपाल बॉर्डर पर फ्लैग मार्च किया।;
Shravasti News: महाकुंभ मेला 2025 की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने तगड़ी तैयारी की है। यूपी के शेरपुर जिले के पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बुधवार को एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) और भारी पुलिस बल के साथ इंडो-नेपाल बॉर्डर पर फ्लैग मार्च किया। इस मार्च का उद्देश्य सीमा पर सुरक्षा स्थिति का जायजा लेना और शांति व्यवस्था बनाए रखना था। इस मौके पर एसपी ने पुलिस और एसएसबी जवानों के साथ सिरसिया थाना क्षेत्र के सूईया बॉर्डर का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने पिलर संख्या 633/1 पर पहुंचकर भौतिक निरीक्षण किया। इसके बाद दोनों टीमों ने मिलकर एरिया डोमिनेशन और फ्लैग मार्च किया। साथ ही ड्रोन कैमरों से सीमा की निगरानी भी की गई, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके।
SP ने दी जानकारी
एसपी चौरसिया ने बताया कि महाकुंभ मेला 2025 के संदर्भ में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गृह मंत्रालय के आदेशों के अनुपालन में यह फ्लैग मार्च किया गया। उन्होंने कहा कि आगामी 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू होने वाले महाकुंभ मेला के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सीमा पर निगरानी बेहद अहम है।
उन्होंने यह भी बताया कि जिले की 62 किलोमीटर लंबी खुली सीमा को खासतौर पर संवेदनशील माना जा रहा है। यहां दिन में नेपाल से आने-जाने वालों की सघन जांच की जा रही है और रात में जवान पेट्रोलिंग कर रहे हैं। एसएसबी और पुलिस बल की टीम, भीषण ठंड के बावजूद, पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रही है। एसपी ने यह भी कहा कि महाकुंभ मेला को सुरक्षित और सफल बनाने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है। महाकुंभ मेला में नेपाल से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, इसलिए सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक सिरसिया और पुलिस बल भी मौजूद रहे।