Shravasti News: नव वर्ष स्वागत के लिए सज कर तैयार हुए पार्क व तपोस्थली, उपहारों से पटा बाजार
Shravasti News: उत्तर दिशा में ऊंची-ऊंची पर्वत मालाएं, दक्षिण में घना जंगल व बीच में बहते पहाड़ी नाले लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। ऐसे में नव वर्ष को यादगार बनाने के लिए स्वर्ण प्रस्तरी आश्रम लोगों की पहली पसंद रहता है।
Shravasti News: नव वर्ष- 2025 के आगमन को मात्र कुछ घंटे ही शेष हैं। मंगलवार मध्य रात नए वर्ष का आगाज हो रहा है। ऐसे में हर कोई अपने-अपने तरीके से नव वर्ष-2025 का स्वागत करने को तैयार है। वहीं लोगों के उत्साह को देखते हुए सीताद्वार के लवकुश पार्क व तपोस्थली के घंटा पार्क सहित बौद्ध तपोस्थली लोगों के स्वागत के लिए सज कर तैयार है। खासकर युवा पीढ़ी 2025 के स्वागत के जश्न को यादगार बनाने के लिए बेताब है।
वहीं कोई मंदिर तो कोई पार्क तो कोई दोस्तों संग स्वर्ण प्रस्तरी आश्रम पहुंचकर नव वर्ष मनाएगा। जबकि कुछ लोग बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर व मुंह मीठा कर नव वर्ष की शुरुआत करने की योजना बना रहे हैं तो वहीं तमाम लोग गलत आदतें छोड़ने का संकल्प लेकर नव वर्ष का शुरूआत करेंगे।इकौना के ग्राम टंड़वा महंथ स्थित सीताद्वार झील के किनारे स्थापित लवकुश पार्क में फूलों की डालियां लोगों के स्वागत के लिए झुक चुकी हैं। यहां आने वाले लोग माता सीता व महर्षि वाल्मीकि मंदिर में माथा टेकने के बाद लवकुश पार्क पहुंच कर नए वर्ष का आनंद लेंगे। जबकि बच्चों को लुभाने के लिए भी यहां सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
जिले के बौद्ध तपोस्थली के घंटा पार्क , आनंद बोधि, गंध कुटि, लंका मंदिर सहित आसपास खिले रंग-बिरंगे फूल लोगों का मन मोह रहे हैं। यहां यूं तो प्रतिदिन अनुयायियों व पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है,लेकिन नए वर्ष की बात निराली है। यहां नव वर्ष को यादगार बनाने के लिए देश व विदेश सहित मंडल के जिलों से लोग आकर कुछ पलों को कैमरे में कैद करेंगे।नेपाल की शिवालिक पर्वत मालाओं व बंगाल टाइगर के लिए रिजर्व सोहेलवा जंगल के मध्य स्थित स्वर्ण प्रस्तरी आश्रम लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
उत्तर दिशा में ऊंची-ऊंची पर्वत मालाएं, दक्षिण में घना जंगल व बीच में बहते पहाड़ी नाले लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। ऐसे में नव वर्ष को यादगार बनाने के लिए स्वर्ण प्रस्तरी आश्रम लोगों की पहली पसंद रहता है। वहीं ककरदरी जंगल के किनारे व राप्ती पर बने इस बैराज के निकट नदी के तट पर जगपति माता का मंदिर भी स्थित है। वहां जमुनहा, भिनगा सहित बहराइच के सीमावर्ती क्षेत्र के लोग आकर मां जगपति माता मंदिर में माथा टेकेंगे और महंत कुमारी रिता गिरी से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।इसके बाद नदी तट पर पिकनिक आदि मनाएंगे। इसके लिए मंदिर प्रबंध समिति की ओर से तैयारियां की जा चुकी हैं।वही
नव वर्ष पर लोगों को लुभाने के लिए कटरा के होटल निक्को लोटस, भिनगा के प्रियम रेस्टोरेंट, बाला जी रेस्टोरेंट, चौरसिया रेस्टोरेंट सहित कई अन्य होटल को सजाने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही यहां नए वर्ष पर विशेष डिश भी बनाए जाएंगे ,ताकि लोगों को आकर्षित किया जा सके। नव वर्ष को यादगार बनाने के लिए कई संयुक्त परिवार के लोग अपने घरों पर ही तैयारी कर रहे हैं। इस बीच बच्चे भी नए वर्ष को यादगार बनाने के लिए योजना बना चुके हैं। कोई केक काट कर तो कोई मुंह मीठा कराकर तो कोई माता-पिता व बड़ों का आशीर्वाद लेकर तो कोई अपनों को उपहार देकर व मंदिरों में माथा टेककर नए वर्ष की शुरुआत करेगा। वहीं कई लोग अपनी गलत आदतें छोड़ने का संकल्प लेकर नए वर्ष का स्वागत करेंगे।
नव वर्ष पर अब ग्रीटिंग कार्ड का प्रचलन धीरे-धीरे कम हो रहा है। लोग मोबाइल से ही अपनों को बधाई देकर काम चलाएंगे। इसके बाद भी बाजारों में मंगलवार को रौनक दिखी। लोग अपनों को देने के लिए ग्रीटिंग कार्ड व उपहार खरीदते नजर आए। हालांकि लोग फूल व बुके आदि की खरीदारी बुधवार अथवा वृहस्पतिवार को करने की तैयारी में हैं। इसे देखते हुए दुकानदारों ने भी आर्डर बुक करा दिया है।इस तरह से नए साल की तैयारियों को लेकर बाजार गुलजार हैं। गिफ्ट्स की दुकानों पर खरीदारी के लिए युवाओं की भीड़ जुट रही है। नव वर्ष की तैयारियों को लेकर युवाओं में उत्साह दिखाई दे रहा है। युवाओं को लुभाने के लिए दुकानदारों ने अपनी तैयारी की है। साल 2024 की विदाई और 2025 के स्वागत के लिए खरीदारी जोर-शोर से हो रही है। दुकानों पर डिजाइनर गिफ्ट्स युवाओं की पहली पसंद बने हुए हैं। नववर्ष को लेकर फूल विक्रेता भी तैयार है। फूलों की दुकानों पर तरह-तरह के बुके रखे हुए हैं, जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।
युवा नए साल को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। दुकानदारों ने भी बिक्री के लिए तरह-तरह के उपहार दुकान पर सजा रखे हैं। युवतियों की पहली पसंद टैडी बियर है तो वॉच व डिजाइनर गिफ्ट्स युवकों को लुभा रहे हैं। गिफ्ट्स की कीमत 250 रुपये से लेकर डेढ़ हजार रुपये तक है। न्यू ईयर विशिंग टैडी आकर्षण का केंद्र बने हैं। इनको छूने से ही न्यू इयर विश की आवाज सुनाई देती है। घर व होटलों में नए साल के सेलिब्रेशन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके अलावा बाजार में आर्टिफिशियल पेड़-पौधे और फ्लावर पॉटस के अलावा पेंटिग, टेडी बियर, खेल-खिलौने, मूर्तियां आदि नए साल के गिफ्ट के लिए पसंद किए जा रहे हैं। इसके अलावा नए साल 2025 के लिए गिफ्ट में डायरी व कैलेंडर भी डिमांड में हैं। छात्र-छात्राओं में पेन भी गिफ्ट आइटम में चल रहे हैं। बच्चों के लिए पेंसिल बॉक्स व किट आदि खरीदे जा रहे हैं।