Shravasti News: RSS द्वारा आयोजित स्वास्थ्य सेवा मेला में 13,000 से अधिक मरीजों की जांच, बांटी जा रही निशुल्क दवाएं
Shravasti News: श्रावस्ती में नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा न्यास के तहत आरएसएस के वैचारिक संगठनों ने भारत-नेपाल के सीमावर्ती गांव में मुफ्त स्वास्थ्य सेवा कैंप लगाया।;
13000 patients examined and free medicines distributed in health service fair organized by RSS (Photo: Social Media)
Shravasti News: श्रावस्ती में नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा न्यास के तहत आरएसएस के वैचारिक संगठनों ने भारत-नेपाल के सीमावर्ती गांव में मुफ्त स्वास्थ्य सेवा कैंप लगाया। इसमें डॉक्टरों ने गांव के मरीजों की जांच कर दवा दी। कैंप के दुसरे दिन दो दिनों में शिविर में कुल 13,000 से अधिक लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं दी गईं। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन आरएसएस के प्रांत प्रचारक ने किया।
नि:शुल्क दवा वितरित की गई
स्वास्थ्य शिविर गुरु गोरखनाथ की स्मृति में नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन, सेवा भारती, एकल अभियान, विश्व हिन्दू परिषद, सीमा जागरण मंच, वनवासी कल्याण आश्रम, आरोग्य भारती के नेतृत्व में जमुनहा के सरहदी गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसके तहत सागरगांव, श्रीनगर, बेलरी, गंगाभागड़, कोदिया गांव, कलकलवा, रघुनाथपुर, जमुनहा भवनियापुर, बरगदहा, सोनपुर कला, बनगई, लालबोझा दरवेश गांव, बालापुर, अमरहवा, लालबोझा, मधनगरा, गजोबरी, द्वारिकागांव, भट्ठाकुटी, ककरदरी, घोड़दौरिया व लक्ष्मणपुर बैराज में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में लखनऊ के पीजीआई, लोहिया संस्थान व मेडिकल कालेजो के महिला रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, वरिष्ठ सर्जन सहित सैकड़ों चिकित्सक मौजूद रहे। सभी स्वास्थ्य शिविरों में लगभग पांच हजार से ज्यादा मरीजों का विभिन्न बीमारियों की जांच की गई। इसके बाद नि:शुल्क दवा वितरित की गई।
पहले दिन जहां 5,000 के आसपास लोगों की जांच की गई। वहीं दूसरे दिन सिरसिया क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों में 8,000 लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है। शिविर में दंत चिकित्सक, स्त्री रोग विशेषज्ञ,बाल रोग विशेषज्ञ, सहित विभिन्न बीमारियों के चिकित्सक मौजूद रहे हैं। मरीजों को उनकी बीमारियों के डाक्टर मौजूद रहे और उनकी बीमारियों के अनुसार मुफ्त दवाएं वितरित की जा रही थी। साथ ही ब्लड प्रेशर, शुगर, और रक्त की निःशुल्क जांच की जा रही थी। स्वास्थ्य सेवा यात्रा का समापन 09 फरवरी आज भिनगा जुनियर हाईस्कूल में होगा। जहां सुबह 9 बजे से 03 बजे तक विशाल स्वास्थ्य मेला चल रहा है।
अंतिम दिन पीजीआई मेडिकल कॉलेज और लोहिया संस्थान के विशेषज्ञ डाक्टर और मेडिकल छात्र बीमारियों का इलाज कर रहे हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर बीमारियों के मरीजों को बेहतर इलाज के लिए रेफर भी किया जा रहा है। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रान्त प्रचारक जिला प्रचारक भानू भाई, जिला कार्यवाह दिवाकर मणि, पूर्व सांसद व जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा खण्ड कार्यवाह जमुनहा , जिला पंचायत सदस्य हरीश गांधी, मनोज तिवारी , हरिओम तिवारी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।