Shravasti News: नाबालिग के साथ किया था घिनौनी करतूत, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Shravasti News: पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि लड़की को शादी का झांसा देकर फरार अभियुक्त अहमद रजा पुत्र महमूद अली उर्फ बाऊर निवासी नौशहरा थाना कोतवाली भिनगा भगा ले गया था।;
नाबालिग को बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध (Photo- Social Media)
Shravasti News: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के कोतवाली भिनगा क्षेत्र के गांव गडरही दाख़िली सिटकहवा की नाबालिग को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगाने और जबरन शारीरिक संबंध बनाने के आरोपित को पुलिस ने सर्विलांस की मदद से कोतवाली थाना क्षेत्र के दहाना चौराहा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
ये है पूरा मामला
बीते 4 फरवरी को नाबालिग के मां ने कोतवाली भिनगा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बीते रात को गांव निवासी विपक्षी अहमद रजा पुत्र महमूद अली उर्फ बाऊर ने अपने साथ बुला ले गई, जो वापस लौटकर घर नहीं आई और वह बिना किसी को बताए गायब हो गई। इसके बाद परिजनों ने रिश्तेदारी में खोजबीन किया। थक हारकर निराश हो गए तो अब पुलिस को तहरीर दे रही है। थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 137(2), 87 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि लड़की को शादी का झांसा देकर फरार अभियुक्त अहमद रजा पुत्र महमूद अली उर्फ बाऊर निवासी नौशहरा थाना कोतवाली भिनगा भगा ले गया था। रविवार को आखिरकार फरार आरोपित भिनगा कोतवाली क्षेत्र के दहाना चौराहा से पुलिस की हत्थे चढ़ गया।
पुलिस के मुताबिक एसपी घनश्याम चौरसिया ने निर्देश पर शिकायत के आधार पर थाना स्थानीय की पुलिस ने फरार आरोपित धारा 137(2), 87 बीएनएस की विवेचना उपनिरीक्षक राणा विशाल प्रताप सिंह को सौंपी गई। विवेचना के दौरान विगत 22 फरवरी 2025 को मुकदमा उपरोक्त से संबंधित पीड़िता की बरामदगी की गई।
विवेचना अधिकारी पुलिस ने पीड़िता के शैक्षिक प्रमाण पत्र के अवलोकन व प्रधानाध्यापक के बयान से उसकी उम्र घटना के समय करीब 17 वर्ष होना पाया गया। पीड़िता द्वारा न्यायालय के समक्ष दिए गए बयान में अभियुक्त द्वारा अपने साथ ले जाने और शादी करने की पुष्टि हुई। इस आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 137(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई।
कार्यवाही के अन्तर्गत भिनगा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र पर रविवार को भ्रमणशील थे। दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपित अहमद रजा पुत्र महमूद अली उर्फ बाऊर निवासी नौशहरा थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती दहाना तिराहा के पास खड़ा हुआ है।
पुलिस ने फरार आरोपित को गिरफ्तार भेजा जेल
पुलिस ने फरार आरोपित को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली भिनगा प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह ,थाना कोतवाली भिनगा चौकी प्रभारी बंठिहवा उपनिरीक्षक राणा विशाल प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल तौसीफ खां और हेड कांस्टेबल रणविजय सिंह शामिल रहे हैं।