Shravasti News: ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार पीड़ित के खाते में वापस कराया रूपए, साइबर क्राइम पुलिस हो रही तारीफ

Shravasti News: पीड़ित ने रुपये गंवाने के बाद श्रावस्ती साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मदद की गुहार लगाई। साइबर सेल की बदौलत पीड़ित का 47 हजार रूपए उसके ठगी रकम में से बैंक खाते में वापस पहुंच गए है।;

Update:2025-03-01 22:21 IST

साइबर क्राइम पुलिस ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार पीड़ित के खाते में वापस कराया रूपए (Photo- Social Media)

Shravasti News: नेपाल सीमा से सटे जिलों में लगातार साइबर ठगी के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इन मामलों में पुलिस कई बार तत्परता दिखाती है और पीड़ित को रकम वापस करवा चुकी है। इसी कड़ी में श्रावस्ती जनपद में लालच में फंसकर बैंक खाते से धोखाधड़ी कर ठगे गए 2,14,727 रूपये शिकार होने के बाद रूपये गवांने वाले एक व्यक्ति ने श्रावस्ती साइबर क्राइम थाना पुलिस से मदद मांगी।



पीड़ित के मदद मांगने पर ठगी के शिकार व्यक्ति के खाते में शनिवार को श्रावस्ती साइबर क्राइम पुलिस 47 हजार रूपए शिकार होने वाले पीड़ित के बैंक खाते में वापस कराने में सफल रही है।शेष धन राशि को पुलिस वापस कराने में लगी हुई है। पीड़ित ने रुपये गंवाने के बाद श्रावस्ती साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मदद की गुहार लगाई। साइबर सेल की बदौलत पीड़ित का 47 हजार रूपए उसके ठगी रकम में से बैंक खाते में वापस पहुंच गए है।

साइबर पुलिस ने वापस कराये लूटी गई रकम

पुलिस ने सबसे पहले उस खाते का पता लगाया, जिस बैंक में धोखाधड़ी वाला खाता रजिस्टर्ड था। इसके बाद संबंधित वित्तीय मध्यस्थों को शामिल किया गया। आखिरकार साइबर पुलिस ने पीड़ित से ऑनलाइन लूटी गई रकम में से 47 हजार वापस कराने में सफलता हासिल की। पुलिस के अनुसार, साइबर अपराधियों ने जाली ईमेल आईडी बनाकर धोखाधड़ी करते हैं। पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने विगत 09 फरवरी 2022 को थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती में अंतर्गत आईपीसी की धारा- 420 व 66© आई.टी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।

पीड़ित के साथ साइबर फ्राड ने विगत 07 फरवरी 2022 को पीड़ित के मोबाइल नंबर पर 89278XXXXX से कॉल आया कि आप अपना क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिये एनीडेस्क एप्प डाऊनलोड करे। जिसके बाद आवेदक के फोन का एनीडेस्क रिमोट एक्सेज लेकर आवेदक के बैंक खाता से 05 किस्तो में कुल 2,14,727 रूपये का फ्रॉड किया गया था।

साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद श्रावस्ती ने कार्यवाही करते हुए पीड़ित के बैंक खाते मे शनिवार को ठगी में से 47 हजार रूपए की धनराशि को वापस कराया गया। शेष धनराशि वापस कराने की कार्यवाही जारी है।

पुलिस के मुताबिक एसपी घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम संतोष कुमार के नेतृत्व में तथा प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद श्रावस्ती गौरव सिंह के प्रयास से आवेदक के बैंक खाते से साइबर अपराधियों द्वारा धोखाधड़ी कर 2,14,727/- रुपयें ठग गए में से साइबर क्राइम पुलिस थाना श्रावस्ती द्वारा कार्यवाही कर 47000 रूपये वापस कराये जाने में सफलता पाई है। इस कार्यवाही में जिला साइबर क्राइम पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह और कांस्टेबल रमेश सिंह की विशेष योगदान रहा है।

Tags:    

Similar News