Shravasti News: एसपी ने अपराध बैठक का किया आयोजन, ड्यूटी के दौरान आमजन से दोस्ताना व्यवहार करने का दिया निर्देश
Shravasti News: एसपी घनश्याम चौरासिया की अध्यक्षता में बैठक में पूर्व में घटित सभी मामलों और जिला में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गहनता से समीक्षा की गई।;
Shravasti News: उत्तर प्रदेश के जनपद श्रावस्ती में पुलिस विभाग की ओर से शनिवार को अपराध बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्व में घटित सभी मामलों और जिला में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गहनता से समीक्षा की गई। साथ ही समस्त पर्यवेक्षक अधिकारियों, थाना एवं पुलिस चौकी प्रभारियों को सभी लंबित अभियोगों की जांच को तुरंत पूर्ण करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसपी घनश्याम चौरासिया ने सभी थाना एवं पुलिस चौकी प्रभारियों को वार अंगेस्ट ड्रग्स कार्यक्रम को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सुचारू रूप से संचालित करने और मादक पदार्थ विक्रेताओं और मादक पदार्थ उपलब्ध करने वालों, शराब तस्करी व अवैध माल वितरण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर एसपी ने प्रतिसार निरीक्षक एवं थाना प्रभारियों को पुलिस कर्मियों के आवासीय परिसरों और बैरकों में साफ-सफाई, बिजली-पानी की उचित व्यवस्था और पौष्टिक भोजन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बीट प्रणाली पर विशेष जोर दिया तथा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि बीट क्षेत्र किसी भी परिस्थिति में खाली न रहे। बीट बुक में सक्रिय अपराधियों का विवरण दर्ज कर उनकी नियमित निगरानी भी की जाए।
मिशन शक्ति पर दिए गए निर्देश
साथ ही मिशन शक्ति फेज- 5 के तहत महिला बीट प्रणाली को सुदृढ़ बनाने, शक्ति दीदियों को नियमित रूप से क्षेत्र में भ्रमणशील रहने, एवं महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी के साथ नियमित पैदल गश्त/रात्रि गश्त, संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की जांच, मादक पदार्थ तस्करी और कच्ची शराब की तस्करी पर सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया, लंबित प्रार्थना पत्रों और विवेचनाओं का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, गैंगस्टर/गुंडा एक्ट के तहत फरार आरोपियों की गिरफ्तारी, ऑपरेशन क्लीन के तहत थाना पर लावारिश वाहनो, मालों का शीघ्र निस्तारण, ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत अपराधियों को त्वरित सजा दिलाने की प्रक्रिया को तेज करने, किसी भी घटना के निरीक्षण के बाद सम्बंधित फोटो/वीडियो ई साक्ष्य एप पर अपलोड करने, ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी कैमरों की स्थापना पर जोर दिया गया तथा जनपद के मुख्य चौराहो, भीड़-भाड़ वाले स्थानो की निगरानी किये जाने हेतु पुलिस कार्यालय में एक सीसीटीवी कंट्रोल रूम स्थापित करने हेतु निर्देशित किया जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधियो पर नजर रखने व अपराधियो को पकड़ने मे सहायता होगी।
इसके अलावा स्कूल-कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर यातायात विशेष जागरूकता अभियान चलाने और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के लिए यातायात प्रभारी व समस्त थाना प्रभारियो को निर्देश दिया । इसके साथ ही आगामी मकर संक्रांति, गणतन्त्र दिवस व महाकुंभ मेला 2025 के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु व्यापक तैयारी करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा जाली नोट प्रकरण में उत्कृष्ट योगदान हेतु एसओजी टीम प्रभारी नितिन यादव, मुख्य आरक्षी अवनीश विक्रम सिंह आरक्षी वीरेंद्र यादव, आरक्षी अभिषेक सिंह, आरक्षी रिषभ गौड़, आरक्षी अभिषेक सिंह सर्विलांस सेल थाना हरदत्त नगर गिरंट टीम थानाध्यक्ष शैलकान्त उपाध्याय, उप निरीक्षक विशाल शुक्ला, उप निरीक्षक अंकुर वर्मा, उपनिरीक्षक छैल बिहारी, उपनिरीक्षक अनीष गोड़, हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार यादव, कांस्टेबल विवेक सिंह, हेड कांस्टेबल भोला सिंह, कांस्टेबल संजीत कुमार और कांस्टेबल प्रवीण पाण्डेय को सम्मानित भी किया ।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश
इस दौरान यातायात प्रभारी मो0 समीम को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 11,74,000 रूपया का शमन शुल्क वसूल करने हेतु तथा थाना मल्हीपुर से महिला आरक्षी अंजना दुबे व हरदत्त नगर गिरंट से महिला आरक्षी कुमकुम को मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओ/बच्चियों को जागरुकता में योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ।
गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, क्षेत्राधिकारी इकौना सतीश कुमार शर्मा,पुलिस उपाधीक्षक आलोक कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक अखिलेश कुमार,प्रभारी मीडिया सेल शशि शेखर जरोरा सहित समस्त थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।