Shravasti News: नकाबपोश हथियार बंद चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना, नगदी समेत हजारों का जेवरात उड़ाए

Shravasti News: थाना हरदत्तनगर गिरन्ट बदला पुलिस चौकी के मुर्तिहा और गुजरन पुरवा गाँव में चोर घुस गए। परिजन के लोग कमरे में सो रहे थे।;

Update:2025-02-23 14:17 IST

shravasti news

Shravasti News: यूपी के श्रावस्ती जिले में चोरों के होसले बुलंद है। शनिवार देर रात जिले के थाना हरदत्तनगर गिरन्ट बदला पुलिस चौकी के मुर्तिहा और गुजरन पुरवा गाँव में नाकाब पोश हथियार बंद चोरों ने तीन मकानों से नगदी सहित लाखों का माल चोरी कर ले गए। रविवार की सुबह पीड़ितों के बक्से व अटैचियां गांव के बाहर खेत में पड़े मिले। सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर जांच शुरू की है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात थाना हरदत्तनगर गिरन्ट बदला पुलिस चौकी के मुर्तिहा और गुजरन पुरवा गाँव में चोर घुस गए। परिजन के लोग कमरे में सो रहे थे। रात में चोर दीवार फांदकर घर के अंदर घुसे और कमरे में रखे अटैची व बक्से चोरी उठा ले गए। इस दौरान बिलकीस बानों, मोहम्मद अनीस और फातिमा के घरों को निशाना बनाया। इस दौरान हथियार बंद नकाबपोश चोर हजारों रुपये और कीमत जेवर चोरी किए। रविवार की सुबह जब पीड़ित जागे तो सामान बिखरा पड़ा देख परेशान हो गए।

पीड़िता फातिमा ने बताया कि आधा दर्जन चोर उसके यहां से पांच हजार की नकदी और सोने के जेवरात चोरी कर ले गए है। खाली बक्से गांव के बाहर खेत में पड़े मिले। पीड़ितों ने घटना की तहरीर थाना पुलिस को दी है। सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई। थाना प्रभारी का कहना है कि जांच कराई जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा। बता दें कि इसके पूर्व शुक्रवार को देर रात को मल्हीपुर थाना क्षेत्र के परसोहना गांव में चोरों ने घर में दीवार फांदकर घुस गए थे। जहां से चोर महिला के नाक व कान के जेवर सहित अन्य सामान पार कर लिया। महिला के जग जाने और विरोध करने पर चोरों ने महिला पर कट्टे के बट से वार कर घायल कर दिया। इस संबंध में पीड़िता ने थाना मल्हीपुर में तहरीर दी है।

मल्हीपुर थाना क्षेत्र के परसोहना गांव निवासी सलमान खां मौजूद समय साउथ अफ्रीका में रहकर मजदूरी करता है। घर पर उसकी पत्नी सजमुत्तुल निशा अपने दो बच्चे सोनू (5) व जीशान (3) के साथ रहती है। वह रात में बच्चों के साथ सो रही थी। आधी रात के करीब चार चोर दीवार फांदकर घर में घुस गए। जहां सजमुत्तुल निशा से नाक, कान व गले का जेवर छीनने लगे।

इसका सजमुत्तुल निशा ने विरोध करते हुए शोर मचाया। तो एक चोर ने तमंचे के बट से उस पर कई वार कर घायल कर दिया। और उसके पैर का नाखून भी तोड़ दिया। शोर सुन ग्रामीणों को आता देख चोर हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। तहरीर के बाद पीआरवी व स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का जायजा भी लिया था। घायल महिला सजमुत्तुल निशा की अब भी सीएचसी मल्हीपुर में इलाज चल रहा है। 

Tags:    

Similar News