Shyama Prasad Mukherjee Birth Anniversary: श्यामा प्रसाद मुखर्जी का कानपुर से रहा गहरा नाता
Shyama Prasad Mukherjee Birth Anniversary: श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना पूरा जीवन कश्मीर की स्वतंत्रता के लिए दे दिया।
Shyama Prasad Mukherjee Birth Anniversary: आज पूरा देश डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर याद कर रहा है। वह एक ऐसे राजनेता थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन कश्मीर की स्वतंत्रता के लिए दे दिया। उस दौर में जब काश्मीर में ''दो विधान, दो निशान, दो प्रधान'' की व्यवस्था थी तो इसके खिलाफ सबसे पहले कांग्रेस के अंदर विरोध का सबसे पहला स्वर डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का ही उठा था। अब जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के धारा 370 हटाने का सपना पूरा किया तो उसके पीछे डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ ही कानपुर के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। यहीं पर उन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटाने का संकल्प लिया था जिसके बाद उनका पूरे देश में आंदोलन छा गया। मुखर्जी का कानपुर से गहरा नाता रहा है।