Siddharthnagar news: एक-दूजे के हुए 617 जोड़े, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का हुआ आयोजन
Siddharthnagar news: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कुल 617 जोड़ों में से हिन्दू समुदाय के 536 जोड़ों, बौद्ध धर्म के 12 जोड़ों तथा मुस्लिम समुदाय के 69 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ।
Siddharthnagar news: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बगल के प्रागंण में मुख्य अतिथि सांसद दिलीप चतुर्वेदी एवं डीएम संजीव रंजन, सीडीओ जयेन्द्र कुमार, एसडीएम नौगढ़ ललित कुमार मिश्र, प्रिंस आदि की उपस्थिति में सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कुल 617 जोड़ों में से हिन्दू समुदाय के 536 जोड़ों, बौद्ध धर्म के 12 जोड़ों तथा मुस्लिम समुदाय के 69 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। जिसमें हिन्दू एवं मुस्लिम समुदाय के लोग सम्मिलित हुए। इस विवाह कार्यक्रम में हिन्दू परिवार के लोगों का पंडित द्वारा विवाह तथा मुस्लिम समुदाय के विवाह के जोड़ों का निकाह मौलाना द्वारा सम्पन्न कराया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम हेतु सभी पंक्तियों के प्रभारी अधिकारी नियुक्ति किये गये थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि दिलीप चतुर्वेदी ने सभी अधिकारियों एवं उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशन एवं जिला प्रशासन के नेतृत्व में भव्य रूप से सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हो रहा है। गरीब परिवारों के बेटियों को अपनी शादी धूमधाम से होने की चिन्ता रहती है। आज मुख्यमंत्री द्वारा उनकी चिन्ता को दूर करते हुये समान रूप से सामूहिक विवाह के माध्यम से भव्य रूप से करने का कार्य किया है। आज इस विवाह कार्यक्रम में नवविवाहित जोड़ों को जनपद के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी समेत अन्य लोगों का आर्शीवाद प्राप्त हो रहा है।
नवविवाहित जोड़ों को मिले तोहफे
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत हिन्दू वर-वधू को पायल एक जोड़ी, बिछिया, डिनर सेट, कुकर, बक्सा, टेबल फैन, दीवार घड़ी, साड़ी, दूल्हे को पैन्ट शर्ट आदि तथा मुस्लिम जोड़े हेतु इन सब के साथ ही पायल एक जोड़ी, अंगूठी, डिनर सेट के साथ अन्य सामान दिया गया। इसके अतिरिक्त प्रत्येक वधु के खाते में 35000 की धनराशि जमा कराई गई।