Siddharthnagar: सांसद जगदंबिका पाल ने मोदी के आठ साल पूरे होने पर, दिया ये रिएक्शन

Siddharthnagar: सांसद जगदंबिका पाल ने बताया कि पिछले 8 सालों में मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने किसानों गरीबों युवाओं सहित समाज के हर तबके के लिए हर क्षेत्र में विकास का काम किया है;

Report :  Intejar Haider
Update:2022-06-05 18:56 IST

भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन। 

Siddharthnagar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में भाजपा शाशन काल के 8 साल पूरा होने के उपलक्ष में स्थानीय भाजपा सांसद जगदंबिका पाल (BJP MP Jagdambika Pal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। जनपद मुख्यालय पर आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद जगदंबिका पाल (BJP MP Jagdambika Pal) ने पिछले 8 साल में केंद्र में मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा किए गए जनहित और लोक कल्याणी कार्यों का बखान किया।

मोदी सरकार ने समाज के हर तबके के लिए हर क्षेत्र में विकास का किया काम: जगदंबिका पाल

सांसद जगदंबिका पाल (BJP MP Jagdambika Pal) ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पिछले 8 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार ने किसानों गरीबों युवाओं सहित समाज के हर तबके के लिए हर क्षेत्र में विकास का काम किया है। उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण गरीबों को इस सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के अंतर्गत 3 करोड़ 25 लाख पक्के आवास प्रदान किए। इसी तरह स्वच्छ भारत मिशन (Clean India Mission) के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में करोड़ों की संख्या में घरेलू शौचालयों का निर्माण कराया गया। सौभाग्य योजना के तहत गांव के हर घर में सहज बिजली उपलब्ध कराई गई। महिलाओं के लिए मुफ्त गैस सिलेंडर, किसानों के लिए किसान सम्मान निधि और फुटपाथ पर कारोबार करने वाले के लिए हजारों लाखों की संख्या में दस हज़ार का आसान क़िस्त पर लोन दिया गया।

भारत में लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन करवाना बड़ी उपलब्धि: सांसद

सांसद जगदंबिका पाल (BJP MP Jagdambika Pal) ने कहा कि चाहे स्वास्थ्य सेवा हो या महामारी प्रबंधन, कोरोना काल में किए गए कार्यों की सराहना डब्ल्यूएचओ से लेकर सारी दुनिया ने की। भारत की आबादी के करीब करीब सारे ही लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन कराना इस सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि चाहे कश्मीर में 370 हटाने की बात हो या सर्जिकल स्ट्राइक, विदेशी नीति की बात हो, या स स्वदेशी अपनाने , या आत्मनिर्भर भारत की। इस सरकार ने हर क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत विश्व की सबसे बड़ी बीमा योजना इस देश में इस सरकार ने लागू की जिसके तहत करीब 11 करोड गरीब परिवारों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करते हुए करीब 18 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड जारी किए गए जिसके माध्यम से करीब 3 करोड़ से अधिक लोगों का मुफ्त इलाज किया गया। सांसद पाल ने कहा कि उपलब्धियों की बात करें तो इस सरकार ने सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के अपने नारे को बिल्कुल सही साबित किया है।

Tags:    

Similar News