Siddharthnagar News : कैंप में 126 दिव्यांग बच्चों का हुआ मापन एवं चिन्हांकन, 27 नवंबर को मिलेंगे उपकरण

Siddharthnagar News : बेसिक शिक्षा विभाग, समग्र शिक्षा (समेकित शिक्षा) के तत्वावधान में एलिम्को कानपुर के सहयोग से विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के लिए मापन एवं चिन्हांकन कैंप का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र डुमरियागंज के प्रांगण में गुरुवार को किया गया।

Report :  Intejar Haider
Update:2024-09-12 17:56 IST

Siddharthnagar News : बेसिक शिक्षा विभाग, समग्र शिक्षा (समेकित शिक्षा) के तत्वावधान में एलिम्को कानपुर के सहयोग से विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के लिए मापन एवं चिन्हांकन कैंप का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र डुमरियागंज के प्रांगण में गुरुवार को किया गया। इस कैम्प में लोकोमोटोर, अस्थि दिव्यांग, श्रवण बाधित, दृष्टिबाधित, सेरिब्रल पाल्सी, बहुदिव्यांगता आदि विभिन्न दिव्यांगता वाले बच्चों को शामिल किया गया था। कैंप में 126 बच्चों को चिन्हित किया गया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय व समन्वयक समेकित शिक्षा करुणापति त्रिपाठी के दिशा निर्देश में आयोजित कैंप में उपकरण के लिए बच्चों के चिन्हांकन कैंप में परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 6 से 14 वर्ष के दिव्यांग बच्चों को चिन्हित किया गया। जिसमें 40 श्रवणबाधित, 30 बौद्धिक अक्षम, 10 अस्थि दिव्यांग, 4 दृष्टि दिव्यांग, व्हीलचेयर 10, कैलिपर 17, रोलेटर 15 बच्चे शामिल रहे। बच्चों के उपकरणों में ट्राई साइकिल, हियरिंग एड, कैलिपर, जूते, रोलेटर, सीपी चेयर, ब्रेल किट, सुग्यम केन आदि के लिए चिन्हित किया गया।

27 नवंबर को मिलेंगे उपकरण

मापन एवं चिन्नांकन कैंप के संबंध में जिला समन्वय समेकित शिक्षा करुणापति त्रिपाठी ने बताया कि जांच उपरांत आगामी 27 नवंबर को दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरित किया जाएगा। कैंप को सुचारू रूप से संपन्न कराने में खंड शिक्षा अधिकारी डुमरियागंज संजय कुमार व विशेष शिक्षकों में गणेश कुमार गौड़, अंजनी सिंह, महेंद्र कुमार मौर्य, पंकज कुमार, इंद्रजीत ,सती राम चौधरी, सदानंद चौधरी ,चंद्रभान सिंह, शिवर शुक्ला, अंशिका श्रीवास्तव, रामकुमार चौधरी, अर्जुन कुमार की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही। एलिम्को कानपुर की टीम से ऑडियोलॉजिस्ट विनीत पांडेय, फिजियोथैरेपिस्ट खुर्शीद आलम, पुनर्वास विशेषज्ञ पिंटू कुमार, आरडी सिंह, पुनर्वास विशेषज्ञ डाटामैन रितेश तिवारी शामिल रहे।

Tags:    

Similar News