Siddharthnagar News: भारतभारी कान्हा गौशाला में गौपूजनोत्सव का कार्यक्रम हुआ आयोजित, पूर्व विधायक ने किया गौवंशों का पूजन
Siddharthnagar News: शनिवार को भारतभारी कान्हा गौशाला में पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने गौमाता को तिलक लगाकर व माला पहनाकर उनका विधि विधान से पूजन किया।;
Siddharthnagar News ( Pic- News Track)
Siddharthnagar News: गोवर्धन पूजन के अवसर पर भारतभारी कान्हा गौशाला पर गौपूजनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गौवंशों का पूजन किया गया। शनिवार को भारतभारी कान्हा गौशाला में पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने गौमाता को तिलक लगाकर व माला पहनाकर उनका विधि विधान से पूजन किया।
गौपूजनोत्सव के पश्चात गोवंश संरक्षण एवं गौसंवर्धन के प्रति उपस्थित समस्त लोगों को संकल्प के साथ शपथ दिलाई और गौवंशों को गुड़, केला, हरा चारा व पशु आहार भी खिलाया। पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जगत के पालनहार श्रीविष्णु ने श्रीकृष्ण अवतार में पर्वताधिराज गोवर्धन पूजा के रूप में प्रकृति के संरक्षण और संबर्द्धन का संदेश दिया।
द्वापर युग से ही सनातन धर्म में गोवर्धन पूजा की परंपरा पवित्र कार्तिक मास की प्रतिपदा के दिन पूर्व श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ आनंदपूर्वक की जाती है, और गोवर्धन पूजन कर गौ-वंश के साथ प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया जाता है। उन्होंने बताया कि गोवंश संवर्धन व प्रकृति संरक्षण के लोक-मंगलकारी भाव को प्रदर्शित करती हैं, गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर भारत भारी कान्हा गौशाला पर गौ-माता का पूजन अर्चन किया गया हैं।
चेयरमैन चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू चौधरी ने कहां कि गौसेवा बहुत ही पुण्य का काम हैं। गौवंश की सेवा एवं उनके संरक्षण के लिए समाज के सभी लोगों को आगे आना चाहिए। उन्होंने सभी को गोवर्धन पूजा की बधाई देते हुए सभी के सुख, समृद्धि व आरोग्यता की कामना की।ये रहे उपस्थित इस दौरान रामविलास कन्नौजिया, बब्लू पाण्डेय, रघुनंदन पाण्डेय, उदयशंकर श्रीवास्तव, रविंद्र शर्मा, गिरिजा कान्त चौधरी, शुकाऊ पाण्डेय, रामसूरत चौधरी, गोविंद पाण्डेय आदि मौजूद रहे।