Siddharthnagar News: डीएम की पहल पर केंद्रीय विद्यालय में कैरियर काउंसलिंग का आयोजन, छात्र-छात्राओं को मिले बेहतर सुझाव
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर के केंद्रीय विद्यालय परिसर में जिलाधिकारी डाक्टर राजा गणपति आर के पहल पर कैरियर काउंसलिंग फेयर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश के जनपद सिद्धार्थनगर के केंद्रीय विद्यालय परिसर में जिलाधिकारी डाक्टर राजा गणपति आर के पहल पर कैरियर काउंसलिंग फेयर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिलेश सिंह मंडलायुक्त बस्ती। विशिष्ट अतिथि आर के भारद्वाज पुलिस महानिरीक्षक ने शिरकत किया। जहां पर मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में जनपद भर के विभिन्न स्कूलों व कालेज से हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे विद्यालय परिसर में विभिन्न संस्थाओं के कोचिंग सेंटर के स्टाल भी लगाए गए साथ ही उन कोचिंग संस्थानों के अनुभवी अध्यापक भी मौजूद रहे जिन्होंने कैरियर के लिए छात्र छात्राओं को बेहतर सुझाव भी दिया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की कुलपति डा कविता शाह, जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान, केंद्रीय विद्यालय प्रधानाध्यापक सहित जिले के आला अधिकारी भी मौजूद रहे मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी ने बताया की जनपद के केंद्रीय विद्यालय में प्रथम एकदिवसीय कैरियर काउंसलिंग फेयर 2024 कार्यशाला का आयोजन किया गया।
बच्चों को भविष्य के संबंध में एक नई पहल
इसका मुख्य उद्देश्य है कि जनपद में जितने में 9th से लेकर 12 स्टैंडर के बच्चों को भविष्य के संबंध में दिशा देने के लिए एक नई पहल हम लोगों ने शुरू किया। विभिन्न विभागों द्वारा बच्चों को जानकारी दी जाएगी। अभी मौजूद कार्यक्रम में लगभग 1200 बच्चे सीधे सीधे फायदा प्राप्त कर रहे है और आनलाईन के यूट्यूब के माध्यम से तीस हजार बच्चे जुड़े हुए हैं
वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक ने मीडिया से बात करते बताया की जनपद में पहली बार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहै जनपद में बहुत अच्छे अच्छे एक्सपर्ट आए हैं जो बच्चों को कैरियर के संबंध में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देंगे जिससे हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा को पास करने वाले छात्र छात्राएं को भविष्य में कैरियर संबंधी मदद मिलेगी।