Siddharthnagar News: बाल दिवस पर कहीं खेल प्रतियोगिता तो कहीं जयंती समारोह, याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू

Siddharthnagar News: पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन यानी बाल दिवस पर इटवा तहसील क्षेत्र में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Report :  Intejar Haider
Update:2024-11-14 16:58 IST

Siddharthnagar News (social media)

Siddharthnagar News: बृहस्पतिवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन यानी बाल दिवस पर इटवा तहसील क्षेत्र में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कहीं पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं तो कहीं पर जयंती समारोह में उनके जीवन-आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें याद किया गया। क्षेत्र के अधिकतर विद्यालयों में बाल दिवस समारोह मनाया गया। स्कूली बच्चों ने रंगारंग एवं सांरूकृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने चाचा नेहरू के जीवन आदर्शों से सीख लेने पर जोर दिया। कहा कि यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धा सुमन होगी। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।

दौड़, खो-खो, कबड्डी खेल हुए आयोजित

फातिमा इंटर कालेज सेमरी में प्रधानाचार्य डा. नादिर सलाम के नेतृत्व में आयोजित समारोह में पहले पंडित जवाहर लाल नेहरु के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।प्रधानाचार्य ने चाचा नेहरू के बाल प्रेम पर विस्तृत चर्चा की। विद्यालय के बच्चों के द्वारा दौड़, कबड्डी, खो-खो, जलेबी दौड़, अतांक्षड़ी आदि खेलों का आयोजन किया गया, इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। मुकेश सिंह, पंकज यादव, शिव प्रसाद अग्रहरि, राम तीरथ विश्वकर्मा सहित सभी स्टाफ व बड़ी संख्या में छात्रों की उपस्थिति रही।

प्रदर्शनी में उकेरी प्रतिभा

नगर पंचायत बिस्कोहर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में विभिन्न खेल के आयोजन हुए। छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी के जरिये अपनी प्रतिभा उकेरी, जिसने भी प्रदर्शनी देखी, बच्चों को शबासी देते हुए हौसला अफजाई की गई।वक्ताओं ने कहा कि चाचा नेहरू के आदर्शों को अपनान हेतु आह्वान किया। कहा कि इनके आदर्शों पर चलकर देश और समाज का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। आज के बच्चे इनके आदर्शों से सीख लेकर बौद्धिक और नैतिक रूप से सशक्त होंगे तो फिर एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव हो सकेगा। जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कसौधन ने अपने क्षेत्र में बच्चों में मिष्ठान का वितरण बाल दिवस की सभी को बधाई दी।

ये रहे मौजूद

बिस्कोहर में आयोजित समारोह में प्रधानाध्यापक उमाकांत गुप्ता, एसबीएम प्रभारी अनूप पाण्डेय, अध्यापक अंकुर चतुर्वेदी, अभ्यंकर सिंह, रामकुमार चौधरी, विद्यासागर वर्मा, कंप्यूटर आपरेटर संदीप यादव,आशुतोष मिश्रा,अजय प्रकाश द्विवेदी सहित कोमल, प्रियांशी, अहम सिंह, बच्चाराम यादव, साहिल, राजन, गंगा राम आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News