Siddharthnagar News: बिजली की समस्या को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
Siddharthnagar News: कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने कहा कि जनपद में बिजली की भारी कटौती हो रही है । अघोषित विद्युत कटौती से आम जनमानस, किसान, कामगार, विधार्थी आदि सभी परेशान हैं।
Siddharthnagar News: प्रदेश भर में हो रही भारी विधुत कटौती एवं ध्वस्त हो चुकी विधुत आपूर्ति के विरोध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद के नेतृत्व में डीएम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर को सौंपा। जिसमें उनसे मांग की गई है कि जनपद में बिजली कटौती तत्काल बंद की जाये एवं जनपद में लो वोल्टेज की समस्या तत्काल दूर किया जाए। जिला मुख्यालय पर 24 घंटे, तहसील मुख्यालयों एवं नगर पंचायतों में 22 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए। जनपद में जर्जर हो चुके विधुत पोल एवं तारों को तत्काल बदला जाये।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने कहा कि जनपद में बिजली की भारी कटौती हो रही है । अघोषित विद्युत कटौती से आम जनमानस, किसान, कामगार, विधार्थी आदि सभी परेशान हैं। बिजली कटौती के कारण किसान अपने धान एवं अन्य फसलों की ट्यूबवेल से सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। चारों तरफ़ जनता में हाहाकार मचा हुआ है। यदि जनपद में शीघ्र ही विधुत की आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू न की गई तो कांग्रेस पार्टी के लोग सड़कों पर उतर कर आर पार का संघर्ष छेड़ेंगे। पूर्व प्रत्याशी किरन शुक्ला एवं देवेन्द्र गुड्डू ने कहा कि जबसे भाजपा सरकार आई है प्रदेश में विधुत आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। जिला उपाध्यक्ष सादिक अहमद एवं कृष्ण बहादुर सिंह ने कहा कि यदि विधुत आपूर्ति में तत्काल सुधार न किया गया तो कांग्रेस पार्टी के लोग जनांदोलन छेड़ने को बाध्य होंगे।
ये थे उपस्थित
इस अवसर पर राम चन्दर पाण्डेय, सतीश त्रिपाठी, सबरे आलम, गंगेश्वर राय, ऋषिकेश मिश्रा, पप्पू खान, सुदामा प्रसाद, रियाज़ मनिहार, मुकेश चौबे, आसिफ रिज्वी, रितेश त्रिपाठी, अकबर अली, दिवाकर त्रिपाठी, ज्योतिमा पांडेय, होरी लाल श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, ओमप्रकाश दूबे, शौकत अली, पंकज पांडेय, नियाज़ अहमद, अर्जुन कन्नौजिया, जोखन प्रजापति, राम कुबेर सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।