Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, जाने क्या है पूरा मामला
Siddharthnagar News: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के बारे में राज्य सभा में की गई बेहद आपत्तिजनक एवं अपमान जनक टिप्पणी की जितनी भी निंदा की जाए कम है।;
Siddharthnagar News: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 17 दिसंबर को राज्यसभा में भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के बारे में की गई बेहद आपत्तिजनक एवं अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में एवं 19 दिसंबर को संसद में भाजपा सांसदों द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं नेता विपक्ष राहुल गांधी एवं अन्य सांसदो के साथ दुर्व्यवहार करने तथा उनके विरुद्ध झूठी एफआईआर दर्ज कराने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष काजी सुहेल अहमद के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी प्रशासनिक को सौंपा जिसमें उनसे गृहमंत्री अमित शाह को तत्काल मंत्रीमंडल से बर्खास्त किए जाने की मांग की गई है।
इस अवसर पर कांग्रेस के निवर्तमान जिला अध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के बारे में राज्य सभा में की गई बेहद आपत्तिजनक एवं अपमान जनक टिप्पणी की जितनी भी निंदा की जाए कम है। ये टिप्पणियां न केवल भारत के महानतम नेताओं में से एक अद्वितीय विरासत का अपमान है बल्कि उन करोड़ों भारतीयों का भी घोर अपमान है जो बाबा साहब को संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रेणता के रुप में पूजते हैं। अमित शाह ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का अपमान करके देश के करोड़ों दलितों एवं वंचितों की भावनाओं का अपमान किया है। इसके लिए भाजपा देश से माफी मांगे और अमित शाह को मंत्रीमंडल से बर्खास्त करें ।
देवेन्द्र कुमार गुड्डू, कृष्ण बहादुर सिंह एवं सादिक अहमद ने कहा कि भाजपा के लोग बार बार उन बाबा साहब का अपमान कर रहे हैं जिन्होंने हर नागरिक को अधिकार दिए और अपने विचारों और कार्यों से करोड़ों दलितों - वंचितों का जीवन बदला। अनिल सिंह अन्नू, सतीश त्रिपाठी एवं रंजना मिश्रा ने कहा कि 19 दिसंबर को संसद में भाजपा सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं नेता विपक्ष राहुल गांधी के साथ दुर्व्यवहार किया और हताशा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई। यह शर्मनाक हरकतें डा. अम्बेडकर के बारे में अमित शाह की बेहद अपमानजनक टिप्पणियों से ध्यान हटाने का कुत्सित प्रयास है।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर गंगेश्वर राय, राजन श्रीवास्तव, ऋषिकेश मिश्रा, डा. प्रमोद कुमार, आशुतोष मिश्रा, रितेश त्रिपाठी, ओमप्रकाश दूबे, सुदामा प्रसाद, शाहिद इकबाल, होरी लाल श्रीवास्तव, शौकत अली, अकरम अली सिद्दीकी, संजय, सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।