Siddharthnagar News: लोकतंत्र की हत्या करने वाली उस सरकार को वर्तमान में जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी-अनूप गुप्ता
Siddharthnagar News: बोले-हम आज देश को यह बताने निकले हैं कि लोकतंत्र का रक्षक कौन रहा है और लोकतंत्र का भक्षक कौन रहा है। बीजेपी ने आपातकाल दिवस संगोष्ठी कार्यक्रम का किया आयोजन।
Siddharthnagar News: रविवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर आपातकाल दिवस संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री भाजपा, प्रभारी गोरखपुर क्षेत्र, विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक कन्हैया पासवान तथा संचालन युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गौरव मिश्रा ने किया। इस अवसर पर लोकतंत्र रक्षक सेनानियों तथा आपातकाल के दौरान जेल जाने वाले सेनानियों को अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में जिला संयोजक कन्हैया पासवान ने स्वागत भाषण देते हुए सभी का स्वागत अभिनंदन किया।
Also Read
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने कहा कि, ‘25 जून 1975 को इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने पूरे देश में आपातकाल लागू कर लोकतंत्र की हत्या कर दी थी। प्रेस को सेंसर कर दिया गया था, विपक्ष के सभी बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर जेल में बंद डाल दिया गया था। इस दिवस को पार्टी काला दिवस के रूप में मनाती है। लोकतंत्र की हत्या करने वाली उस सरकार को वर्तमान में जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। चुनाव में अपने खिलाफ गए निर्णय का विरोध करते हुए इतना कठिन और देशविरोधी निर्णय इंदिरा गांधी ने लिया था। हम आज देश को यह बताने निकले हैं कि लोकतंत्र का रक्षक कौन रहा है और लोकतंत्र का भक्षक कौन रहा है।
सांसद जगदंबिका पाल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, इंदिरा गांधी के नेतृत्व की वह सरकार भारतीय इतिहास के लिए सबसे काला दिवस रहा। 25 जून की मध्य रात्रि में जिस प्रकार आपातकाल लगाकर लोकतंत्र का हनन इंदिरा गांधी सरकार में किया गया था वह इतिहास में काले दिवस के रूप में दर्ज है।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला प्रभारी रामजियावन मौर्य, नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर अध्यक्ष गोविंद माधव, पूर्व जिला अध्यक्ष रामकुमार कुंवर, बृज बिहारी मिश्र, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र पांडेय, क्षेत्रीय अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा शिवनाथ चैधरी, कुंवर विक्रम सिंह, विजयकांत चतुर्वेदी, विपिन सिंह, मधुसूदन अग्रहरि, घनश्याम मिश्र, दुर्गा प्रसाद अग्रहरी, आशीष शुक्ला, विकास पाण्डेय, प्रिंस गुप्ता, राहुल गुप्ता, गौरव सोनी, विपिन कुमार, आदित्य कुंवर, नीलेश चैधरी, अभिषेक शुक्ल आदि उपस्थित रहे।