Siddharthnagar News: तीन दुकानों में लगी आग, लाखों रुपये का सामान जलकर हुआ खाक

Siddharthnagar News:दुकानों से निकलती आग की लपटों को देख आसपास के लोग बुझाने के लिए दौड़े। लेकिन आग का विकराल रूप देख लोगों ने अग्निशमन दस्ते को स्थानीय पुलिस के माध्यम से सूचना दिया।;

Report :  Intejar Haider
Update:2025-02-06 21:29 IST

तीन दुकानों में लगी आग (Photo- Social Media)

Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश के जनपद सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज नगर पंचायत स्थित कन्या इंटर कालेज़ के गेट से सटी तीन दुकानों में गुरुवार की शाम अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते दुकानों से निकलती आग की लपटों को देख आसपास के लोगो बुझाने के लिए दौड़े। लेकिन आग का विकराल रूप देख लोगो ने अग्निशमन दस्ते को स्थानीय पुलिस के माध्यम से सूचना दिया। जहां कुछी देर में फायर ब्रिगेड के लोग पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए।

मिली जानकारी के अनुसार डुमरियागंज के ब्लाक के सामने जिला परिषद मार्केट में संस्कार हैंडलूम में अज्ञात कारणों से शाम 6:30 बजे आग लग गई। रुई गद्दे की दुकान होने की वजह से जब तक लोग समझ पाते कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके चपेट में बगल की दुकान रिजवी चश्मा घर व सोनू कॉटन हाउस भी आ गया।


संस्कार हैंडलूम की दुकान में रखा सभी सामान जला

इस संबंध में संस्कार हैंडलूम के मलिक रविंद्र गुप्ता ने बताया कि दस हज़ार नगदी सहित लगभग 12 लाख का नुकसान हुआ है। वहीँ रिजवी चश्मा घर के डॉ तनवीर रिजवी ने बताया कि उनका भी लगभग दो लाख का सामान का नुकसान हुआ है।

आग पर लगभग एक घण्टे बाद मिला काबू

वहीं अग्निकांड की तीसरी दुकान सोनू कॉटन हाउस का लगभग पचास हज़ार का नुकसान हुआ है। आग लगी की सूचना को पाते ही डुमरियागंज थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और फायर ब्रिगेड के साथ लगभग 1 घंटे की जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पा लिया। मौके पर नायब तहसीलदार बिंद्रेश गुप्ता, लेखपाल संजय वरुण सहित स्थानीय पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News