Siddharthnagar News: कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने किया हाऊस अरेस्ट, जानें क्या है पूरा मामला
Siddharthnagar News: योगी सरकार हर हाल में कांग्रेस का विधान सभा घेराव कार्यक्रम विफल करना चाहती है। इसी रणनीति के तहत प्रदेश के तमाम जिलों से पार्टी नेताओं के हाउस अरेस्ट किये जाने की सूचना मिल रही है।
Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश के जनपद सिद्धार्थनगर में कांग्रेस पार्टी द्वारा 18 दिसम्बर को लखनऊ पहुंचकर विधानसभा का घेराव कार्यक्रम को विफल करने के लिए पूरे प्रदेश सहित सिद्धार्थनगर की पुलिस सक्रिय हो गई है। योगी सरकार हर हाल में कांग्रेस का विधान सभा घेराव कार्यक्रम विफल करना चाहती है। इसी रणनीति के तहत प्रदेश के तमाम जिलों से पार्टी नेताओं के हाउस अरेस्ट किये जाने की सूचना मिल रही है। जनपद में भी तमाम कांग्रेस नेताओं को हाऊस अरेस्ट किया गया है। उक्त बातें कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल ने कही।
कांग्रेस नेताओं को किया गया हाऊस अरेस्ट
उन्होंने बताया कि अपनी रणनीति के तहत वे लखनऊ कूच करने के दो दिन पहले ही बस्ती आ गये थे और एक मित्र के घर तुरकहिया मुहल्ले में रुके थे। लेकिन भवानीगंज (सिद्धार्थनगर) एवं बस्ती की संयुक्त पुलिस टीम बीती रात वहां भी पहुंच गई और उन्हे अपने साथ उनके पैतृक गांव सिद्धार्थनगर के वासा दरगाह ले गई। वहां उन्हे हाउस अरेस्ट किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने अपने अन्य साथियों से किसी तरह लखनऊ पहुंचने की अपील किया है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा तानाशाही है ये
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को पुलिस अपराधियों की तरह तलाश कर रही है। यह तानाशाही की इन्तेहां है। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता योगी सरकार की तानाशाही का जवाब देने में सक्षम हैं। हर हाल में विधानसभा का घेराव होगा और हमारे कांग्रेस कार्यकर्ता योगी सरकार से हर सवाल का जवाब मांगेंगे। वर्तमान भाजपा सरकार पुलिस के द्वारा पूरे जनपद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्पीडन करा रही है। जनपद में जगह जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लखनऊ जाने से पुलिस रोक रही है।