Siddharthnagar News: हिंदुत्व पर प्रहार, महाप्रलय को आमंत्रण" विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन
Siddharthnagar News: कार्यक्रम में उपस्थित बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि संपूर्ण ब्रह्मांड की शांति व विश्व के कल्याण की कामना करने वाले हिंदू धर्म को बदनाम करने की साजिश की जा रही है।;
Siddharthnagar News: कर्म योगी परिवार इटवा द्वारा इटवा नगर क्षेत्र के जेकेजे मैरेज हाल में "हिंदुत्व पर हमला, सर्वनाश को निमंत्रण" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। रविवार को पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ व शॉल भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि संपूर्ण ब्रह्मांड की शांति व विश्व के कल्याण की कामना करने वाले हिंदू धर्म को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। मैं कट्टर हिंदू हूं और मुझे कट्टर हिंदू पसंद हैं, लेकिन आज के समय में जो कट्टर हिंदू नहीं होगा, वह भविष्य का मुसलमान होगा।
उन्होंने कहा कि कम करोगे तो कटोगे, मोदी योगी सरकार में हम सुरक्षित हैं, वरना यहां भी बांग्लादेश बनने में देर नहीं लगेगी। उन्होंने कहा कि भारत में कहीं भी खुदाई करा लो, बाबा भोले मिल जाएंगे। काबा की भी खुदाई करा दो तो बाबा भोले नाथ वहां प्रकट हो जाएंगे। उन्होंने संभल की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यहां बात-बात पर पत्थर निकल आते हैं और पत्थरों का इलाज बाबा का बुलडोजर है। भाजपा और योगी सरकार में उत्तर प्रदेश में काफी शांति है और यह शांति बुलडोजर से आई है, अगर यूपी में भाजपा और योगी सरकार न होती तो यह भी बांग्लादेश होता। हमें अपने बीच बैठे गद्दारों से खतरा है, हमें जाति की दीवार तोड़कर एकजुट होना होगा और अगर किसी हिंदू पर अत्याचार होता है तो सभी को एकजुट होना चाहिए। देश और हिंदू धर्म के खिलाफ साजिश करने वालों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि जिसे इस देश से प्यार नहीं है उसे यहां रहने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि यह मंजूर नहीं है कि हिंदू टैक्स दें और चालीस साल के लोग सुविधाएं लें।
हिंदुओं को जातिगत भेदभाव छोड़कर एकजुट होना चाहिए और अपने बीच बैठे गद्दारों को पहचान कर उनका बहिष्कार करना चाहिए। हम सभी को अपने बच्चों को कॉन्वेंट स्कूलों की बजाय गुरुकुल, शिशु मंदिर, आरएसएस की शाखाओं में भेजना चाहिए ताकि उनमें संस्कार विकसित हो सकें। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में जागरूकता के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए। पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सभी सनातनियों को एक साथ आने की जरूरत है। उन्होंने संभल की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वहां के हिंदुओं ने मंदिर बंद कर दिए और इधर-उधर चले गए, आखिर कब तक इधर-उधर जाते रहेंगे, योगी बाबा के नारे "काटोगे तो बंटोगे, खर्च करोगे तो कटोगे" से सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि हमें अपने बीच बैठे गद्दारों से खतरा है। सनातन के सभी प्रहरियों के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए। हम सभी को एकजुट होकर सनातन विरोधियों को जवाब देना होगा। उन्होंने सभी से संभल और बांग्लादेश को उदाहरण के तौर पर याद रखने को कहा। कार्यक्रम के संयोजक व संचालक के तौर पर शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर के प्राचार्य डॉ अरविंद सिंह ने कहा कि हिंदुत्व एक जीवन पद्धति है, सनातन की रक्षा के लिए समाज के सभी लोगों को आगे आना चाहिए। कुछ विधर्मी लोग हमारे सनातन समाज से एक बहुत बड़े समूह को अलग करने की साजिश कर रहे हैं। हम सभी को सामाजिक सौहार्द बनाए रखना है और इन्हें सफल नहीं होने देना है।' सनातन भारत का प्राण है, सनातन बढ़ेगा तो भारत बढ़ेगा।
इस दौरान लवकुश ओझा, चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू चौधरी, धर्मराज वर्मा, विकास जयसवाल, संजय मिश्रा, रामकृपाल चौधरी, विवेक श्रीवास्तव, कप्तान सिंह, मनोज कौशल, अशोक पांडे, राजू सिंह, अजय सिंह, अक्षय पांडे, दिलीप उर्फ छोटे पांडे, लालजी शुक्ला, मदन यादव, सुमित्रा नंदन श्रीवास्तव, लवकुश अग्रहरि, राजू पांडे, राजू सिंह, श्रीराम, सुरेश कन्नौजिया, कृष्णपाल सिंह, श्याम सुंदर, ब्रिजेश पाठक, विकास मिश्रा, प्रेम नारायण दुबे, ओम प्रकाश सहित बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी मौजूद रहे। छापड़िया, अनिल जयसवाल आदि मौजूद रहे।