Siddharthnagar News: राज्य स्तरीय स्वास्थ टीम ने टीकाकरण सत्र व सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, जानी हकीकत

Siddharthnagar News: भनवापुर ब्लाक क्षेत्र में चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत धनोहरी उपकेन्द्र पर चल रहे टीकाकरण सत्र का निरीक्षंण शनिवार को राज्य स्तरीय स्वास्थ टीम ने किया। भनवापुर के धनोहरी उपकेन्द्र पर टीकाकरण सत्र लाल व काली पन्नी साथ रखने का दिया निर्देश।;

Report :  Intejar Haider
Update:2023-10-14 20:53 IST

राज्य स्तरीय स्वास्थ टीम ने टीकाकरण सत्र व सीएचसी का किया औचक निरीक्षण: Photo-Newstrack

Siddharthnagar News: भनवापुर ब्लाक क्षेत्र में चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत धनोहरी उपकेन्द्र पर चल रहे टीकाकरण सत्र का निरीक्षंण शनिवार को राज्य स्तरीय स्वास्थ टीम ने किया। जांच के दौरान टीकाकरण सत्र पर लाल व काली पन्नी रखने का निर्देश दिया गया।

राज्य स्तरीय स्वास्थ टीम के संचारी रोग अभियान यूनिसेफ के दयाशंकर सिंह, यूनिसेफ के रीजनल क्वार्डीनेटर मनोज श्रीवास्तव, जिला प्रतिरक्षंण अधिकारी डॉ. ए.के. रत्नेश व जिला समन्वयक यूनिसेफ के अमित शर्मा भनवापुर के धनोहरी उपकेन्द्र पर चल रहे टीकाकरण सत्र पर पंहुची जहां एएनएम उर्मिला यादव, आशा शीला तिवारी व सुपरवाइजर दीपक मधुकर उपस्थित मिले। जहां गर्भवती महिलाओं का जांच व बच्चों का टीकाकरण चल रहा था। वहां मौजूद अभिलेखों का मिलान किया जो सही पाए जाने पर प्रशन्नता जाहिर की ।


संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान

टीकाकरण सत्र पर लाल व काली पन्नी अपशिष्ट रखने के लिए नहीं मिलने पर, थोड़ी नारजगी जाहिर करते हुए हर सत्र पर पन्नी साथ रखने का निर्देश दिया। उसके बाद टीम सीएचसी सिरसिया पंहुची जहां संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत होने वाले टीकाकरण का कार्ययोजना का अवलोकन करने के साथ टीकाकरण कार्ययोजना के अनुसार संचालित करने का निर्देश दिया। इस दौरान अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र मणि ओझा, डॉ. सिद्धार्थ जयसवाल, प्रेम कुमार तिवारी, मैराज अहमद, राजीव कुमार त्रिपाठी, सूर्यदेव सिंह आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News