चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर तिलहन मेला आयोजित, MLA श्यामधनी राही बोले- किसानों के लिए कई योजनाएं, ताकि बढ़े आय

Siddharthnagar News: विधायक श्यामधनी राही ने कहा, किसानों को खेती के लिए प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराकर उन्नतशील खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 

Update:2023-12-23 17:57 IST

विधायक श्यामधनी राही (Social Media)

Siddharthnagar News: पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर 'किसान सम्मान दिवस', तिलहन मेला का आयोजन अम्बेडकर सभागार में हुआ। इस अवसर पर विधायक श्यामधनी राही (MLA Shyamadhani Rahi) ने अपने संबोधन में कहा कि, 'चौधरी चरण सिंह किसानों की लड़ाई लड़ने का काम करते रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे वह अपने घर पर रहकर अपनी आय को बढ़ा सकें।'

विधायक ने कहा, किसानों को खेती के लिए प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराकर उन्नतशील खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कृषि उपकरण, बीज आदि पर सब्सिडी देकर किसानों की आय दोगुना करने का कार्य कर रही है। अन्नदाता कड़ी मेहनत कर फसल तैयार करते हैं। इसलिए किसानों को बधाई।'  

CDO बोले- किसान हमेशा नए प्रयोग करता है

इस मौके पर सीडीओ जयेन्द्र कुमार ने कहा, 'पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह द्वारा किसानों के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया गया। जिस कारण उनके जन्मदिन को 'किसान सम्मान दिवस' के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, किसान हमेशा नए प्रयोग करता है, जिससे अच्छा लाभ प्राप्त होता है। वैज्ञानिक विधि से खेती कर विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी आय प्राप्त की जा सकती है। फसल प्रबंधन कर 'एक फसल, एक उत्पादन' के स्थान पर द्विफसली उत्पादन की जा सकती है।'

32 किसानों को अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र दिया गया

जिला कृषि अधिकारी मो. मुजम्मिल द्वारा विभिन्न योजनाओं के बारे में उपस्थित किसानों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा विभिन्न फसलों में अच्छी पैदावार करने वाले किसान, उद्यान विभाग द्वारा सब्जी में केला आदि में अच्छी पैदावार करने वाले किसान, मछली पालन में अच्छा कार्य करने वाले लाभार्थी, पशुपालन विभाग द्वारा दुग्ध उत्पादन में अच्छा कार्य करने वाले किसान, गन्ना उत्पादन में अच्छी पैदावार करने वाले किसान कुल 32 किसानों को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

ये गणमान्य रहे मौजूद 

इस अवसर पर विधायक श्याम धनी राही, सांसद प्रतिनिधि एसपी अग्रवाल, सीडीओ जयेन्द्र कुमार द्वारा स्व चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। सीडीओ द्वारा जनप्रतिनिधिगण को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। किसान सम्मान दिवस, तिलहन मेला केे अवसर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लाइव प्रसारण उपस्थित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं किसानों द्वारा देखा गया। 

Tags:    

Similar News