Siddharth Nagar News: पौने दो करोड़ के गबन में 25-25 हजार के दो इनामिया गिरफ्तार
Siddharth Nagar News: विवेचना के क्रम में उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर उपरोक्त दोनों मुकदमों में धारा 3/7EC Act को विलोपित करते हुए धारा 409 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई थी।
Siddharth Nagar News: पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा सरकारी धान क्रय पर कुल एक करोड़ पैतालीस लाख चौदह हजार सात सौ पैसठ रुपए के गबन के आरोपी तथा पच्चीस पच्चीस हजार के इनामिया 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।10 अगस्त को सहायक विकास अधिकारी प्रदीप कुमार विकास खण्ड मिठवल की लिखित तहरीर पर थाना बांसी पर लगभग 80 लाख रुपये गबन करने के सम्बन्ध मे तथा लगभग 65 लाख रुपये गबन करने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। विवेचना के क्रम में उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर उपरोक्त दोनों मुकदमों में धारा 3/7EC Act को विलोपित करते हुए धारा 409 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई थी। एसपी प्राची सिंह द्वारा उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था।
एसपी प्राची सिंह ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त अच्युतानन्द मणि त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि मैं उप्र सहकारी संघ नेउसा विकास खण्ड मिठवल के नाम से बने धान क्रय केन्द्र का प्रभारी था। मेरे द्वारा कृषको से 10340 क्विटल धान खरीदा गया था। जबकि सम्बद्ध मिल को 6885.650 क्विंटल धान प्रेषित किया गया तथा शेष 3454.350 क्विंटल धान मिल को प्रेषित नहीं किया गया। जिसका शासन द्वारा निर्धारित मूल्य 80,48,635 रुपए है, सहायक विकास अधिकारी द्वारा बार-बार प्रयास करने पर मेरे द्वारा एक लाख रुपया जमा किया गया तथा शेष 79,48,635 रुपया जमा नहीं किया गया।
अभियुक्त शिवानन्द मणि त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि मैं उ0प्र0 सहकारी संघ जीवा विकास खण्ड मिठवल के नाम से बने धान क्रय केन्द्र का प्रभारी था। मेरे द्वारा कृषको से 10031 क्विटल धान खरीदा गया था। जबकि सम्बद्ध मिल को 7170 क्विंटल धान प्रेषित किया गया तथा शेष 2861 क्विंटल धान मिल को प्रेषित नहीं किया गया। जिसका शासन द्वारा निर्धारित मूल्य 66,66,130 रुपए है, सहायक विकास अधिकारी द्वारा बार-बार प्रयास करने पर मेरे द्वारा एक लाख रुपया जमा किया गया तथा शेष 65,66,130 रुपया जमा नहीं किया गया। जिसके सम्बन्ध में सहायक विकास अधिकारी द्वारा थाना बांसी पर अभियोग पंजीकृत कराया गया।