कानपुर : पशु बाजार में प्रतिबंध लगने और बवाली गौरक्षक दल से बचने के लिए अब विक्रेताओं ने ऑनलाइन बिक्री का तरीका अपना लिया है। ई-कामर्स साईट ओएलएक्स, क्विकर पर इन दिनों साहिवाल गाय का विज्ञापन चर्चा में है। जिसने यह पोस्ट किया है, उनका कहना है कि जो भी गाय लेने आये वह अपना आईडी कार्ड लेकर आये और साथ ही शपथपत्र दे की गाय का वध नहीं करेगा। इस गाय की कीमत 25 हजार रुपये रखी है।
ये भी देखें : केरल: कांग्रेस MLA ने बीफ खाकर तोड़ा व्रत, सरेआम गोकशी में 8 कांग्रेसी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के कानपुर में ‘गोरक्षा’ का अनूठा मामला सामने आया है। गाय मालिक विवेक शुक्ला ने साहीवाल नस्ल की दुधारू गाय ‘गौरी’ की तस्वीर ई-कामर्स साईट ओएलएक्स, क्विकर पर पोस्ट करने के साथ इसकी कीमत 25 हजार रूपये दर्ज की है। इसके साथ यह शर्त भी रखी है, कि गाय के खरीददार को अपनी आईडी प्रूफ भी देने होगें। ताकि इस बात की तस्दीक की जा सके की गाय पालने के लिये खरीदी जा रही है, गोकशी करने के लिये नहीं।
विवेक के मुताबिक गाय की ऑनलाइन ब्रिकी की शुरूआत मवेशी बाजार को दलालों के चंगुल से भी आजादी दिलायेगी। इसके अलावा रास्ते में तथाकथित गौरक्षकों के हमले से भी बचा जा सकेगा।
किदवई नगर से गाय खरीदने पहुंचे प्रखर ने बताया की ओएलएक्स पर विज्ञापन देखकर गाय खरीदने आया हूँ। पच्चीस हजार से कम में नहीं मिल रही है, क्योंकि यह अच्छी नस्ल की गाय है।