UP के आर्थिक विकास और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाने में सिंगापुर करेगा मदद

फ्रांसिस चांग ने कहा, 'सिंगापुर, भारत के साथ अपने वर्षों पुराने रिश्तों को और मजबूत करने के लिए यूपी के विभिन्न क्षेत्रों में औद्योगिक निवेश को बढ़ाकर ऊंचाइयों तक ले जाना चाहता है।;

Written By :  Rahul Singh Rajpoot
Update:2022-10-20 18:51 IST
singapore will help in increasing the economic development and business activities of up

फ्रांसिस चांग एवं अन्य के साथ के साथ मंत्री अरविंद कुमार शर्मा

  • whatsapp icon

Lucknow News : उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (Minister Arvind Kumar Sharma) से सिंगापुर के ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्री मिनिस्ट्री के सीनियर डायरेक्टर फ्रांसिस चांग ने उनके 14- कालिदास मार्ग आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात में कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) का अहम योगदान रहा। इस दौरान यूपी और सिंगापुर के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने तथा विभिन्न क्षेत्रों में व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई।

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा, कि 'चीन को प्राथमिक रूप से साधन सम्पन्न बनाने में सिंगापुर का अहम योगदान रहा है। सिंगापुर नई तकनीक के साथ विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विशेषज्ञता रखता है। इसका लाभ प्रदेश को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिंगापुर के साथ प्रदेश की पार्टनरशिप में उद्योगों को आधुनिक बनाने तथा विकसित करने,  नई टाउनशिप बनाने, शहरों का व्यवस्थित विकास करने, स्मार्ट ट्रांसपोर्ट मोबिलिटी, री-यूज ऑफ वाटर सैनिटाइजेशन,  वाटर प्यूरिफिकेशन,  सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर, लॉजिस्टिक आदि के क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने पर बात हुई।

देश के लघु उद्योगों में प्रदेश के MSME का अहम रोल 

मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि, 'चर्चा में प्रदेश की एमएसएमई इकाइयों के विकास, इनके उत्पाद को और बेहतर बनाने की बात हुई। उन्होंने कहा कि देश के लघु उद्योगों में 30 प्रतिशत से ज्यादा का हिस्सा प्रदेश के एमएसएमई उद्योगों का है, जिनके बेहतर विकास से एवं अच्छी क्वालिटी के उत्पाद से प्रदेश को आर्थिक क्षेत्र में गति मिलेगी।'

सिंगापुर के साथ बढ़ेगी भागीदारी 

सिंगापुर के साथ मिलकर प्रदेश में इंडस्ट्रियल पार्क, फ्लैटेड फैक्ट्री, प्लग एंड प्ले उद्योगों का विकास किया जायेगा। इससे प्रदेश को आर्थिक रूप से सम्पन्न बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारत के विकास में प्रदेश का अहम योगदान है। सिंगापुर के साथ व्यापारिक एवं औद्योगिक भागीदारी करके इसमें आगे बढ़ सकते हैं।

'आर्थिक हितों को ऊंचाइयों तक...'

फ्रांसिस चांग ने कहा कि, 'सिंगापुर भारत के साथ अपने वर्षों पुराने रिश्तों को और मजबूत करने के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में औद्योगिक निवेश को बढ़ाकर दोनों के देशों के आर्थिक हितों को ऊंचाइयों तक ले जाना चाहता है। उत्तर प्रदेश में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी सिंगापुर के उद्योगपति प्रतिभाग करेंगे और उत्तर प्रदेश के आर्थिक विकास में मदद करेंगे।' इस दौरान सिंगापुर के ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्री मिनिस्ट्री की असिस्टेंट डायरेक्टर सुश्री मुनाया ताहर और सीआईआई के डायरेक्टर जनरल श्री चंद्रजीत बनर्जी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News