Sitapur News: मदुरै ट्रेन हादसे में सीतापुर से 11 लोग थे शामिल, 2 की मौत
Sitapur News: तमिलनाडु के मदुरई रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के अंदर आग लगने की घटना के दौरान सीतापुर के 11 लोग शामिल थे। जिसमें से दो लोगो के मरने की पुष्टि हुई है। इन सभी की बुकिंग विजयलक्ष्मी नगर स्थित भसीन टूर एंड ट्रैवेल्स से की गई थी।;
Sitapur News: तमिलनाडु के मदुरई रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के अंदर आग लगने की घटना के दौरान सीतापुर के 11 लोग शामिल थे। जिसमें से दो लोगो के मरने की पुष्टि हुई है। इन सभी की बुकिंग विजयलक्ष्मी नगर स्थित भसीन टूर एंड ट्रैवेल्स से की गई थी।
जानकारी के अनुसार 17 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक यह यात्रा प्रस्तावित थी। मरने वालो में आदर्श नगर निवासी मिथिलेश व शत्रु दमन सिंह की मौत हो गई है। सीतापुर से 11 लोग गए हुए थे। इस सभी लोगो को आज रामेश्वरम के दर्शन करने थे। हादसे की खबर मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया।
वहीं डीएम अनुज सिंह का कहना है कि हादसे की जानकारी होने के बाद एडीएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को पीड़ित के घर भेज कर जानकारी जुटाई जा रही है। इस हादसे में जो लोग सीतापुर के घायल हैं उन्हें लाने के लिए रेलवे के बड़े अधिकारियों से संपर्क किया गया है और उन्हें सुरक्षित सीतापुर लाया जाएगा।
Also Read
मृतक श्मिथिलेश सिंह के दामाद ने बताया कि शनिवार को ट्रेन रामेश्वरम पहुंची थी। उनकी सास रामेश्वरम दर्शन के लिए काफी उत्साहित थीं। लेकिन अब हादसे में उनकी मौत हो गई है। हम लोग लगातार कंट्रोल रूम से संपर्क में हैं। वहीं, उनके साथ सीतापुर के 9 अन्य लोग गए थे। जिसमें से दो लापता हैं, बाकी का इलाज चल रहा है।
जिलाधिकारी अनुज सिंह का कहना है कि यह बड़ा ही दुखद हादसा है। माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में हम लोगों ने सीतापुर के जो लोग सम्मिलित है उन्हे ट्रेस कराया गया है। यह लोग टूरिस्ट सेवा के माध्यम से बुकिंग कराकर भ्रमण पर गए हुए थे। सभी के परिवार वालों से वार्ता हो गई है इसमें से जो दो लोग हैं उनकी दुखद मृत्यु हो गई है। जो घायल है उनको लेकर रेलवे के अधिकारियों से वार्ता हो गई है उन्हें लाने के लिए भी बात की गई है।