Sitapur News: महाकुंभ से लौट रही ट्रैवलर मिनी बस पलटी, सात लोग गंभीर रूप से घायल
Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में रविवार को श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैवलर मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में सात लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;
mini bus returning from Mahkumbh overturned seven people seriously injured(Photo: Social Media)
Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में रविवार को श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैवलर मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में सात लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे कोतवाली देहात क्षेत्र के नानकारी के पास हुआ।
झपकी आने से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि हादसा ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हुआ है। ड्राइवर को नींद आ रही थी, तभी बस अचानक अनियंत्रित होकर पहले सड़क किनारे खंभे से टकराई और फिर पलट गई। इस बस में नेपाल के यात्री सवार थे।
जिला एंबुलेंस प्रभारी अभिषेक अवस्थी ने बताया कि नेपालापुर से लखीमपुर हरगांव मार्ग पर नानकारी के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सात लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर जिला अस्पताल की चार नजदीकी एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि सड़क हादसे की ये पहली खबर नहीं। इससे पहले भी कई बार ड्राइवर को नींद आने के कारण सड़क हादसे हो चुके हैं। इस हादसे की जानकारी फिलहाल, पुलिस को दे दी गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और ड्राइवर के खिलाफा केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।