Sitapur News: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, लखनऊ का रहने वाला 25 हजार का इनामी बदमाश घायल

Sitapur News: यूपी के सीतापुर में बदमाशों और पुलिस के बीच में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी अपराधी लालता उर्फ लल्ला पैर में गोली लगने से घायल हो गया। लालता पर अलग-अलग थाना क्षेत्र में 12 मुकदमे दर्ज हैं और लालता उर्फ लल्ला चोरी, नकबजनी के मामले में लंबे समय से फरार चल था।

Update: 2023-08-28 09:57 GMT
Encounter Between Police and Miscreants, Sitapur

Sitapur News: यूपी के सीतापुर में बदमाशों और पुलिस के बीच में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी अपराधी लालता उर्फ लल्ला पैर में गोली लगने से घायल हो गया। लालता पर अलग-अलग थाना क्षेत्र में 12 मुकदमे दर्ज हैं और लालता उर्फ लल्ला चोरी, नकबजनी के मामले में लंबे समय से फरार चल था। मुठभेड़ की सूचना पाते ही मौके पर एसपी चक्रेश मिश्रा पहुंचे। यह बड़ी सफलता क्राइम ब्रांच और कमलापुर पुलिस को मिली है।

लखनऊ के बीकेटी का रहने वाला है पकड़ा गया बदमाश

एसओजी एवं थाना कमलापुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना कमलापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रायपुर, गोन नदी पुल के पास से मुअसं 205/23 धारा 457/380 भादवि थाना कमलापुर सीतापुर में वांछित 25,000 रूपए के इनामिया अभियुक्त लालता प्रसाद उर्फ लल्ला पुत्र सुन्दर निवासी कठवारा थाना बीकेटी जनपद लखनऊ सीतापुर को पुलिस कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक चोरी का मोबाइल व 1200 रुपये बरामद हुए।

पुलिस ने खोली आरोपित की क्राइम कुंडली

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर एवं अभ्यस्त किस्म का अपराधी है। जिसके विरूद्ध चोरी, नकबजनी, हत्या के प्रयास जैसे आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं। इस सम्बन्ध में थाना कमलापुर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने लालता प्रसाद का आपराधिक इतिहास भी सार्वजनिक किया। जिसमें बताया गया कि उसपर ये मामले चल रहे हैं।

1. मुअसं 125/2022 धारा 25/3 आयुध अधिनियम थाना बीकेटी जनपद लखनऊ
2. मुअसं 163/2022 धारा 147/323/504/506 भादवि थाना बीकेटी जनपद लखनऊ
3. मुअसं 362/2022 धारा 307/323/325/504 भादवि थाना बीकेटी जनपद लखनऊ
4. मुअसं 365/22 धारा 25/3 आयुध अधिनियम थाना बी0के0टी0 जनपद लखनऊ
5. मुअसं 432/22 धारा 380/511 भादवि व 25/3 आयुध अधिनियम थाना बीकेटी जनपद लखनऊ
6. मुअसं 616/18 धारा 147/323/427 भादवि थाना बीकेटी जनपद लखनऊ
7. मुअसं 14/23 धारा 380/411/457 भादवि थाना माल जनपद लखनऊ

एसएसपी ने दी ये जानकारी

मुठभेड़ पर एसपी चक्रेश मिश्रा का कहना है कि अपराधी लालता उर्फ़ लल्ला पर 12 मुकदमे दर्ज हैं। यह लंबे समय से वांछित चल रहा था। इसपर अधिकतर चोरी और नकबजनी के मामले दर्ज हैं। सोमवार सुबह मुखबिर की सूचना के बाद इस अपराधी की घेराबंदी की गई। उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में अपराधी के दाहिने पैर में गोली लगी है। प्राथमिक इलाज के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News