समाजवादी नेता अतुल प्रधान समेत 15 पर मुकदमा, मध्यप्रदेश के CM का फूंका था पुतला
मेरठ: पुलिस के सामने सपा नेताओं को केंद्र सरकार और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान का पुतला फूंकना महंगा पड़ा है। सपा नेताओं ने बुधवार और गुरूवार को पुतला फूंकते हुए नारेबाजी की थी। एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए सिविल लाइन थाने में दरोगा की ओर से सपा नेता अतुल प्रधान समेत 15 सपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
क्या है मामला
-मध्यप्रदेश में किसानों की मौत के विरोध में सपा नेता अतुल प्रधान ने भारी संख्या में कमिश्नरी पर पहुंचे थे।
-इस दौरान उन्होने मध्यप्रदेश के सीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका था।
-पुलिस ने पुतला फूंकने का विरोध भी किया था, लेकिन उन्होने मुख्यमंत्री के पुतले में आग लगाकर नारेबाजी की थी।
-सपा नेता अतुल प्रधान सरधना विधानसभा से चुनाव लड़े थे। वह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं।
एसएसपी ने इंस्पेक्टर सिविल लाइन को किया तलब
-एसएसपी जे.रविंद्र गौड़ ने पुतला फूंकने को लेकर इंस्पेक्टर सिविल लाइन को तलब किया। जिसके बाद पुतला फूंकने वाले सपा नेताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए।
-मामले में इस्पेक्टर सिविल लाइन विजय कुमार ने बताया कि कचहरी चौकी इंचार्ज पवन कुमार की तहरीर पर सपा नेताओं मुकदमा दर्ज किया गया है।
-सपा नेता अतुल प्रधान, अमित सिवाच, राजदीप विकल, संजय, विनोद समेत दस अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बाकी की पहचान की जा रही है।