लखनऊ: यूपी के लखनऊ और वाराणसी में 9 मार्च को आंशिक सूर्यग्रहण देखा जा सकेगा। देश के अन्य हिस्सों में भी 6 बजकर 45 मिनट पर यह दिखेगा।
दक्षिण पूर्व एशिया के कुछ देशों में पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा। हालांकि यह कुछ समय के लिए ही होगा। दक्षिण पूर्व एशिया में 8 हजार 800 मील की लंबाई और 97 मील की चौड़ाई में पूरा सूर्यग्रहण होगा।
विशेषज्ञों के अनुसार साल में एकबार सूर्यग्रहण होता है जब चन्द्रमा ,सूर्य और धरती के बीच में होता है। सूर्य को ढ़क लेता है। सूर्य ग्रहण को सीधी नंगी आंखों से नहीं देखा जाना चाहिए। इससे आंख की रोशनी जाने का खतरा होता है। इसे फिल्टर्ड टेलीस्कोप से देखा जाना सही होता है।
लखनऊ और वाराणसी के अलावा सूर्यग्रहण चेन्नई, कोलकाता, दिल्ली, विशाखापट्नम, हैदराबाद, मंगलौर और मैसूर में भी दिखेगा।