Sonbhadra News: 70 लाख की अंग्रेजी शराब, अरुणाचल प्रदेश से बिहार जा रही थी खेप, दो गिरफ्तार

Sonbhadra News: क्राइम ब्रांच तथा राबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने, उरमौरा के पास घेराबंदी कर ट्रक पर लदी 900 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर ली।

Update:2022-11-21 18:44 IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Sonbhadra News: सोनभद्र के रास्ते बिहार के लिए हो रही अवैध शराब की तस्करी पर सोनभद्र पुलिस ने लगातार दूसरे दिन बड़ी कामयाबी दर्ज की। एसपी के निर्देश पर एएसपी और क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में गठित क्राइम ब्रांच तथा राबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने, उरमौरा के पास घेराबंदी कर ट्रक पर लदी 900 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (रायल प्लेयर प्रिमियम लगभग 8100 लीटर) बरामद कर ली। जिसकी बाजारू कीमत 70 लाख बताई जा रही है। यह खेप अरुणाचल प्रदेश से सोनभद्र होते हुए बिहार के लिए ले जाई जा रही थी। यूपी के सीतापुर जनपद निवासी दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। कामयाबी पाने वाली टीम को 25000 नगद पुरस्कार से नवाजा गया है।

एसपी डा. यशवीर सिंह ने पुलिस लाइन में कामयाबी का खुलासा करते हुए बताया कि विगत कई दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि सीमावर्ती प्रांत बिहार के लिए अवैध रुप से भारी मात्रा में शराब की तस्करी सोनभद्र होते हुए की जा रही है। इस सूचना पर तस्करों की गिरफ्तारी और बरामदगी के लिए एसपी की तरफ से अपराध शाखा को विशिष्ट निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय और क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम तथा थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई।


टीम को सोमवार की सुबह सूचना मिली कि तस्करों द्वारा ट्रक एचआर 46 ओ 8723 (फर्जी नम्बर) से अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बिहार के लिए ले जाई जा रही है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उरमौरा-गोरारी रोड़ पर ट्रक 12 चक्का पर भारी मात्रा में लदी अवैध अंग्रेजी शराब ( सेल इन अरुणाचंल प्रदेश) के साथ गिरफ्तार कर, दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

मामले में थाना रॉबर्ट्सगंज में धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी और धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसपी के मुताबिक पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों मुहम्मद शकील पुत्र मुहम्मद इकबाल निवासी बिहारीगंज, थाना कोतवाली देहात, जनपद सीतापुर और मुहम्मद हशीन पुत्र मुजाबिर अली निवासी बिहारीगंज, थाना कोतवाली देहात, जनपद सीतापुर ने बताया कि अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को हरियाणा से बिहार में बेचने के लिए लाये थे।

बिहार में शराब बंदी के कारण अच्छी कीमत पर इसे बेचते है। इससे पूर्व भी कई खेप अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा/ पंजाब से बिहार ले जा जाई जा चुके। गिरफ्तारी करने वाली टीम में सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह, एसओजी प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक बालमुकुन्द मिश्र रॉबर्ट्सगंज, सहित अन्य शामिल रहे।

Tags:    

Similar News