Sonbhadra Bar Association Election: कड़ी सुरक्षा के बीच 91.49% अधिवक्ताओं ने डाले वोट, 12 प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटिका में कैद
Sonbhadra Bar Association Election: सोनभद्र बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर जिला कचहरी स्थित एसोसिएशन सभागार में कड़ी सुरक्षा के बीच नई कार्यकारिणी के लिए मतदान की प्रक्रिया अपनाई गई।;
Sonbhadra Bar Association Election: सोनभद्र बार एसोसिएशन (Sonbhadra Bar Association) के प्रतिष्ठापरक चुनाव (Election) को लेकर बृहस्पतिवार को जिला कचहरी परिसर स्थित एसोसिएशन सभागार में कड़ी सुरक्षा के बीच नई कार्यकारिणी के लिए मतदान की प्रक्रिया अपनाई गई। इस दौरान अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक अपनाई गई मतदान प्रक्रिया में 91.49 फीसद मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया।
तीनों पदो के लिए कुल 12 उम्मीदवार मैदान में है। 23 दिसंबर को मतगणना कराकर, शाम को परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। प्रत्येक राउंड में 100 मतों की गणना कराई जाएगी। मतदान को लेकर सुबह से ही गहमागहमी बनी रही सुबह 11 बजे मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेश सिंह ने अपने सहयोगी निर्वाचन अधिकारियों के साथ मतदान कार्य शुरू कराया। पहला मतदान एल्डर कमेटी के चेयरमैन कृपा नारायण मिश्र ने किया। इसके बाद अन्य ने मतदान किया लेकिन शुरूआत धीमी रही। दोपहर 12 बजे तक महज 120 मत पड़े। उसके बाद से तेजी आई तो शाम 4.30 बजे तक 800 मतदाताओं में 730 ने मतदान के जरिए अपने फैसले को सुरक्षित कर दिया। 22 मत टेंडर वोटिंग के पड़े थे।
कुल 752 मतों की गणना 23 दिसंबर की सुबह 11 बजे से कराई जाएगी। गणना पूरी होने के बाद, परिणाम की घोषणा की जाएगी। उसके बाद सादे समारोह में सभी पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को एल्डर कमेटी चेयरमैन की मौजूदगी में शपथ भी दिलाई जाएगी।
शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस फोर्स मौजूद रहे। वहीं मौजूदा अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद शुक्ला, महामंत्री चंद्रपाल शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष राजबली चैबे, अमरनाथ मिश्र, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, ओमप्रकाश पाठक, सुरेंद्र कुमार पांडेय, शशि कुमार मिश्र, रणछोर पांडेय, अवधेश मिश्रा, विनोद शुक्ला, धीरज पांडेय, आशीष पाठक आदि व्यवस्था दुरूस्त रखने में लगे रहे।
इनके-इनके बीच है मुकाबला
अध्यक्ष पद पर पूनम सिंह, नरेंद्र कुमार पाठक, हेमनाथ द्विवेदी, मनोज पांडेय, उमेश मिश्र और विजय कृष्ण वर्मा के मजबूत उम्मीदवारी की चर्चा है। महामंत्री पद पर राजीव कुमार सिंह गौतम, आनन्द कुमार मिश्र, शारदा प्रसाद मौर्य और अरुण कुमार सिंघल के बीच कांटे की लडाई बताई जा रही है। कोषाध्यक्ष पद पर भानु प्रताप चैहान और मनोज कुमार मिश्र आमने-सामने हैं। .
20 पदाधिकारियों का निर्वाचन रहा निर्विरोध
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर संजय कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष 10 वर्ष से ऊपर के दो पदों पर तेजमणि पाण्डेय और दीपक केसरी, उपाध्यक्ष 10 वर्ष के नीचे के दो पदों पर गिरजा शंकर दुबे और प्रदीप पांडेय, संयुक्त मंत्री प्रशासन पर गीता गौर, इसी के दूसरे पद पर शादाब आलम, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय पर रितेश कुमार मिश्र का एक-एक नामांकन है। कार्यकारिणी सदस्य 15 वर्ष से ऊपर के पदो के लिए सुनील कुमार, गोविंद प्रसाद मिश्र, दिनेश धर दुबे , सुशील कुमार चैबे ,मानिंद त्रिपाठी एवं महेंद्र प्रताप सिंह, कार्यकारिणी सदस्य 15 वर्ष से नीचे के पदों के लिए कपिल कुमार, अखिलेश कुमार मिश्र, रमाशंकर चैधरी, आशुतोष पाठक, अखिलेश कुमार मिश्र और संजय कुमार पांडेय का एक ही पर्चा दाखिल किया है। इसके चलते जहां इनका निर्वाचन निर्विरोध तय हो गया है। शुक्रवार को, मतदान वाले पदो के परिणाम की घोषणा के साथ इसकी भी औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी।