Sonbhadra News: नक्सली पति ने की पत्नी की हत्या, चार दिन बाद लाश ठिकाने लगाने की कोशिश, हुआ गिरफ्तार

Sonbhadra Crime News: सोनभद्र में पति ने पत्नी की डंडे से मारकर हत्या कर फरार हो गया।

Published By :  Ragini Sinha
Update:2022-05-07 12:16 IST

नक्सली पति ने पत्नी की हत्या कर छिपाया शव 

Sonbhadra News:  सोनभद्र से एक दिल दहला देने वाली खबर आई हैं। यहां एक नक्सली पति ने घरेलू मसले को लेकर अपने पत्नी की हत्या कर दी। पति ने पत्नी की लाठी डंडे से पिटाई कर जान ली गई। मामले का किसी को पता ना चले इसके लिए घर पर बाहर से ताला लगाकर गायब हो गया। चार दिन बाद शुक्रवार देर रात जब वह शव को ठिकाने लगाने की नियत से वापस घर पहुंचा, तो ग्रामीणों की उसपर नजर पड़ गई। ग्रामीणों ने मामले के बारे में पूछताछ की तो आरोपी ने उन्हें भी धमकाने की कोशिश की। ग्रामीणों की भीड़ बढ़ता देख आरोपी वहां से भाग निकला।

हत्या कर भाग गया था आरोपी

ग्रामीण बताते हैं कि मांची थाना क्षेत्र के सोमा गांव निवासी राजबहादुर पूर्व में नक्सली गतिविधियों में शामिल हो चुका है। उसने दो शादियां की थी। इन दिनों वह अपने से बड़ी उम्र वाली पत्नी मालती के साथ रह रहा था। चार दिन पहले घर पर ताला मारकर वह अचानक से गायब हो गया। उसकी पत्नी भी नहीं दिखी। गांव वाले समझे कहीं गए होंगे। शुक्रवार की देर रात वह घर लौटा तो कुछ लोग उससे मिलने पहुंचे। जैसे ही घर के पास पहुंचे दुर्गंध आती देख अवाक रह गए। लोगों ने अंदर जाकर देखा तो उसकी पत्नी का शव पड़ा हुआ था। थोड़ी देर में यह खबर पूरे गांव में फैल गई। लोगों की भीड़ बढ़ती देख आरोपी वहां से भाग निकला।

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

प्रधान ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, तो पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही ग्रामीणों से पूछताछ कर जरूरी जानकारी जुटाई। शनिवार की सुबह शव को पीएम के लिए भेजा और गांव में ही छिपे आरोपी राजबहादुर को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

उधर, घटना की जानकारी पाकर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा, क्षेत्राधिकारी सदर राहुल पांडेय ने भी घटना के बारे में जानकारी जुटाई। उसने पत्नी की हत्या क्यों की? इसका पता अभी नहीं चल पाया है। वर्तमान में भी वह नक्सली गतिविधियों में शामिल था या नहीं इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। उसकी एक बेटी भी है लेकिन वह दूसरी जगह रहती है। समाचार दिए जाने तक जहां आरोपी से पूछताछ जारी थी। वहीं, पुलिस की एक टीम सोमा में ही बने रहकर ग्रामीणों से जानकारी जुटाने में लगी हुई थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है 

Tags:    

Similar News