Sonbhadra: भाजपाइयों ने मनाई डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती, पौधरोपण कर लोगों को दिलाया हरियाली का संकल्प

Sonbhadra: डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंतीपर बुधवार को जहां भाजपा जिला कार्यालय सहित अन्य जगहों पर कार्यक्रम कर उन्हें याद किया गया।;

Update:2022-07-06 20:17 IST

भाजपाइयों ने मनाई डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती

Sonbhadra: डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती (Dr. Shyama Prasad Mukherjee birth anniversary) पर बुधवार को जहां भाजपा जिला कार्यालय (BJP District Office) सहित अन्य जगहों पर कार्यक्रम कर उन्हें याद किया गया और युवाओं से उनके पदचिन्हों पर चलने की अपील की गई। वहीं उनकी जयंती के उपलक्ष्य में जगह-जगह पौधरोपण कर लोगों को हरियाली का संकल्प दिलाया गया और लोगों से उनके द्वारा बताए गए रास्ते के अनुसरण की अपील की गई।

जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे (BJP District President Ajit Choubey) सहित अन्य ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया। उनकी याद में पांच पौधों का रोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। जिलाध्यक्ष चैबे (BJP District President Ajit Choubey) ने कहा कि डॉ. मुखर्जी सदैव एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान वाली व्यवस्था का विरोध करते रहे। इस व्यवस्था को खत्म कर कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाए रखने के लिए अपना जीवन तक बलिदान कर दिया। उनके आदर्श, उनके सिद्धांत हम सभी के लिए मार्गदर्शक और प्रेरणादायी हैं।


मानवता के सच्चे उपासक व सिद्धांत वादी व्यक्ति थे मुखर्जी

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, धर्मवीर तिवारी, जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्य, ओमप्रकाश दूबे, ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत, जिला महामंत्री रामसुंदर निषाद, कृष्णमुरारी गुप्ता, बलराम सोनी, रविंद्र केशरी, रविप्रकाश चैबे, प्रदीप अग्रवाल, दिलीप चैबे, कैलाश तिवारी आदि का कहना था कि वह मानवता के सच्चे उपासक तथा सिद्धांत वादी व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। मानव मात्र की सेवा को ही वह ईश्वर की सेवा मानते थे। उन्होंने आजीवन देश की रक्षा के लिए संघर्ष किया और एकजुट रहने कि सीख दी।

जम्मू-कश्मीर में पीएम मोदी ने खोली तरक्की की नई राहः भूपेश

वहीं, आज राबटर्सगंज स्थित आदर्श शिक्षा निकेतन (Adarsh Shiksha Niketan) में आयोजित कार्यक्रम में सदर विधायक भूपेश चौबे (MLA Bhupesh Choubey) ने पौधरोपण कर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Dr. Shyama Prasad Mukherjee) के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कहा कि एक देश एक निशान के लिए वह सदैव आवाज उठाते रहे। केंद्र में सरकार बनने के बाद पीएम मोदी ने न केवल उनके इस सपने को साकार किया बल्कि जम्मू-कश्मीर में तरक्की की एक नई राह भी दिखाई।


पौधरोपण भी मानव से जुड़े हित का ही एक हिस्साः रवि प्रकाश चौबे

गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे ने कहा कि पं. मुखर्जी (Dr. Shyama Prasad Mukherjee) सदैव मानव को उसका हक दिलाने के लिए संघर्षरत रहे। पौधरोपण भी मानव से जुड़े हित का ही एक हिस्सा है। इसके बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। कहा कि जिस तरह से भगवान शिव ने समुद्र मंथन के दौरान निकले हलाहल विष का पीकर मानव जीवन की रक्षा की। उसी तरह पेड़ भी जहर रूपी प्रदूषण यानी कार्बन को पीकर मानव जीवन की रक्षा करने में लगे हुए हैं। इसका सीधा मतलब है कि मानव को अपना जीवन बचाए रखना है तो उसे पौधों का रोपण और पेड़ों का संरक्षण करना ही होगा। प्राचार्य रविंद्र देव पांडेय, शैलेंद्र चतुर्वेदी, बलराम सोनी, विनोद सोनी, दिनेश भारती, अशोक भारती, वाचस्पति त्रिपाठी आदि ने भी ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण पर जोर दिया।

सौ पुत्रों के समान है एक पौधे का रोपण

भाजपा के सोनभद्र नगर मंडल की तरफ से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर संस्त महाविद्यालय में पौधरोपण किया गया। नगर अध्यक्ष बलराम सोनी ने इसकी अगुवाई की। कहा कि एक वृक्ष 100 पुत्रों के समान हैं। सभी से आगे आने का आह्वान किया। जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता, जिला कार्यसमिति सदस्य रवींद्र केशरी, धीरज सोनी, अशोक भारती, नगर उपाध्यक्ष धर्मवीर त्यागी, मीडिया प्रभारी अनमोल सोनी, बूथ अध्यक्ष अंकित पांडेय, मनीष वर्मा, रवि केशरी आदि की मौजूदगी बनी रही।

Tags:    

Similar News